नूतन महाविद्यालय में माटी के गणेष बनाने की कार्यशाला का आयोजन

सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोपाल में स्वामी विवेकानंद मार्गदर्षन प्रकोष्ठ एवं चित्रकला विभाग के सहयोग से गणेष उत्सव के उपलक्ष्य में छात्राओं द्वारा माटी के गणेष बनाना सीखने की कार्यषाला दिनांक 27, 28 एवं 29.08.2024 (कुल 03 दिवस) की आयोजित की जा रही है। उक्त कार्यषाला में छात्राओं द्वारा बनाऐं गए गणेष प्रतिमाओं को महाविद्यालय के गर्ल्स कॉमन रूम में दिनांक 30.08.2024 को प्रदर्षनी के रूप में लगाकर महाविद्यालय के षिक्षकों एवं स्टॉफ को उचित मूल्य पर विक्रय किऐ जाएगें। जिससे की छात्राओं को कला के साथ अर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रषासनिक अधिकारी डॉ. मनीषा षर्मा, दर्षनषास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पी.के. खरें, विवेकानंद करियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. इंदिरा जावेद एवं चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अर्पणा अनिल मुख्य रूप से उपस्थित रही।