एजुकेशनखबरमध्य प्रदेश

निटर भोपाल में हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन

भोपाल।निटर भोपाल में हिंदी पखवाड़े का आयोजन व्यापक रूप से किया जा रहा है, गौरतलब है कि हिंदी पखवाड़े का औपचारिक शुभारम्भ माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा 14 सितम्बर को भारत मंडपम नई दिल्ली में किया जा चुका है, उसी कड़ी में संस्थान में हिंदी पखवाड़ा 30 सितम्बर तक मनाया जायेगा जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यशाला, प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जो हिंदी को सीखने और बोलने के प्रति लोगों में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से रहेंगी। इस अवसर पर एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक व नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष प्रो. सी.सी त्रिपाठी ने अपने सन्देश में कहा कि हिंदी न केवल एक भाषा है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, पहचान और विचारों की अभिव्यक्ति का माध्यम है। आइए, हम सब मिलकर हिंदी को अपनी संस्कृति और ज्ञान का प्रतीक बनाएं और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित करें। हिंदी पखवाड़ा के शुभारंभ पर “विज्ञान के अनुप्रयोग” पर हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसके समन्वयक डॉ.पी.के पुरोहित थे। उन्होंने कहा, “हिंदी में विज्ञान की शिक्षा केवल भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए नहीं, बल्कि वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए भी आवश्यक है।” इस कार्यशाला का उद्देश्य विज्ञान अध्यन-अध्यापन को हिंदी भाषा में बढ़ावा देना था। इसके उपरांत संस्थान में हास्य कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके निर्णायक के रूप में डॉ. संगीता गुंदेचा, प्राध्यापक संस्कृत विश्वविद्यालय व श्रीमती वंदना त्रिपाठी उपस्थित थी। आज के कार्यक्रम में प्रो. हुसैन जीवाखान. प्रो. बशीरउल्लाह शेक, नराकास सचिव श्री संजय त्रिपाठी व हिंदी अनुवादक श्रीमती बबली चतुर्वेदी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button