वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर कमाल के भोपाल की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम
आज कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के विस्तार परियोजना के भूमिपूजन समारोह में शामिल होना एक महत्वपूर्ण अनुभव रहा। राजधानी होने के नाते, भोपाल के पास एक उच्च स्तरीय कन्वेंशन सेंटर होना न केवल आवश्यक था, बल्कि इसकी प्रगति का प्रतीक भी है। भोपाल को राजधानी का दर्जा मिले 70 साल हो चुके हैं, लेकिन इसे एक वास्तविक राजधानी जैसा स्वरूप देने में अब तक का विलंब शोध का विषय है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के चलते यहां इतने सालों बाद पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सफल आयोजन हो सका। हमें राज्य के साझा शहर के समुचित विकास की चिंता सबसे पहले करना चाहिए, राजधानी को राज्य का चेहरा कहा जाता है। सराहनीय है कि अब सरकार राजधानी भोपाल को आवश्यक आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, सुविधाओं और आर्थिक गतिविधियों के साथ विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। हमारी ‘कमाल का भोपाल’ मुहिम इसी संकल्प के साथ जारी रहेगी, जब तक कि भोपाल को एक प्रगतिशील वैश्विक शहर के रूप में स्थापित नहीं किया जाता।
मनोज मीक
अध्यक्ष, क्रेडाई भोपाल