विश्व गीता जयंती माध्यमिक शाला कस्बा बेरखेड़ी विदिशा में लायन अरुण कुमार सोनी के मुख्य आतिथ्य में मनाई गई
एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय कस्बा बेरखेड़ी में विश्व गीता जयंती कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी दीदी एवं लायंस पदाधिकारी की उपस्थिति में शिक्षक गण, बच्चों एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में संपन्न किया गया।




राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं मल्टीपल तथा डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी के मुख्य आतिथ्य में विश्व गीता जयंती कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। जिसकी अध्यक्षता ब्रह्माकुमारी केंद्र संचालिका कौशल्या बहन कर रही थी। आपके साथ ही अनीता दीदी भीज्ञउपस्थित थी। कार्यक्रम का सफल एवं शानदार संचालन संस्था के शिक्षक उमेश शर्मा जी कर रहे थे। जिसमें राहुल साहू शिक्षक का सहयोग रहा। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन किया गया। शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष द्वारा अतिथियों का स्वागत के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
जिसमें मुख्य अतिथि लायन अरुण कुमार सोनी ने अपने उदबोधन में कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय किला अंदर केंद्र लगातार आध्यात्मिक क्षेत्र में क्रियाशील रहता है। और विभिन्न कार्यक्रम एवं आयोजन के माध्यम से समाज के बीच में अध्यात्म की ज्योति जलाए हुए हैं। आपने गीता के श्लोक कर्मण्येवाधिकाररस्ते मां फलेषु कदाचन की व्याख्या करते हुए लोगों को कर्म करने की प्रेरणा दी। साथ ही आपने गीता में सम रहने के ज्ञान को प्रमुखता से लोगों को समझाया।
कौशल्या दीदी द्वारा बहुत ही सरल, सहज एवं मधुर भाषा में चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से गीता सार को स्पष्ट किया गया। लोगों को गीता के अनुसार जीवन जीने की प्रेरणा प्रदान की। साथ ही प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदान की। अंत में आभार व्यक्त संस्था प्रमुख द्वारा किया गया। प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में संस्था के विद्यार्थी , स्कूल स्टाफ, एवं बहुसंख्यक ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित रहे।

