अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश
श्री मां कालका बिजासन मंदिर में धूमधाम से हो रही पूजा अर्चना- शिव यादव

भोपाल, श्री मां कालका बिजासन मंदिर चूना भट्टी कोलार में माता रानी की पूजा अर्चना का दौर जारी है। नवरात्रि के अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है । मंदिर में प्रतिदिन पूजा अर्चना, माता रानी का श्रृंगार और विशेष आरती की जाती है। श्री मां कालका बिजासन मंदिर के संस्थापक शिव यादव ने बताया कि वैसे तो यहां पर साल भर पूजा अर्चना होती है ,माता रानी का दरबार लगा रहता है , लेकिन नवरात्रि में विशेष पूजा की जाती है । उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर को मां के दरबार में विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा और अगले दिन 2 अक्टूबर को कन्या भोज होगा । शिव यादव ने कहा कि श्री मां कालका बिजासन मंदिर में प्रतिवर्ष सुहाग सामग्री का वितरण किया जाता है। इस वर्ष 7 अक्टूबर को सुहागन बहनों के लिए सुहाग सामग्री का वितरण किया जाएगा।