ब्राह्मण समाज के युवक- युवतियों ने दिया परिचय
परिजनों ने कुंडली मिलान के साथ आपस में की चर्चा



भोपाल । संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा 42वां प्रादेशिक युवक युवती परिचय सम्मेलन 28 दिसंबर को भोपाल में अवधपुरी में मुख्य अतिथि भगवान परशुराम के देव सानिध्य में आयोजित किया गया। सम्मेलन में प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों से आए विवाह योग्य युवक -युवतियों ने जीवन साथी को लेकर बेबाकी से अपना परिचय दिया वहीं परिजनों ने कुंडली मिलान को लेकर वहां मौजूद ज्योतिषी से चर्चा करते नजर आए। इसके अलावा परिजनों ने एक दूसरे का संपर्क नंबर आदान-प्रदान किया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष बृजेश व्यास, राष्ट्रीय सचिव रमाकांत शुक्ला ने बताया कि सम्मेलन में एक हजार से अधिक पंजीयन हुए। कार्यक्रम में एक पत्रिका का विमोचन भी किया गया। संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष बृजेश व्यास ने कहा कि यह 42वां कार्यक्रम है । सम्मेलन में अभी तक 38000 रिश्ते तय हो चुके हैं यह रिकॉर्ड में है । आज के सम्मेलन में 1100 युवक युवतियों ने पंजीयन कराया जिसमें दिल्ली, गुजरात महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के सभी जिलों से युवक युवतियों ने परिचय दिया। व्यास ने बताया कि यहां पर कुंडली मिलान, परिजनों के आपसी संवाद और भोजन की व्यवस्था की गई है। सम्मेलन में राज्य मंत्री कृष्णा गौर, पीसी शर्मा कैलाश शर्मा, वैद्य चंद्रशेखर तिवारी, राधेश्याम शर्मा आचार्य पंडित राजीव तिवारी, दीपाली तिवारी , जाह्नवी दीक्षित, अशोक कटारे वीरेंद्र बढ़गैंया, रवि व्यास राधेश्याम शर्मा, सचिव रमाकांत शुक्ला ,अध्यक्ष बृजेश व्यास सहित समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।



