युवा कांग्रेस ने गांजा तस्करी के विरोध में किया प्रदर्शन
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित खत्री के नेतृत्व में मंत्री प्रतिमा बागरी के बंगले का किया घेराव


भोपाल। मध्य प्रदेश की डाक्टर मोहन यादव की सरकार एक ओर नशा के खिलाफ अभियान चला रही है वहीं नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई और बहनोई पर गांजा की तस्करी का आरोप लगाया गया है। सतना पुलिस ने मंत्री के बहनोई को गांजा तस्करी मामले में जेल भेजा और अब भाई अनिल बागरी भी गिरफ्तार हो गया। रामपुर बघेलान थाना पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी और महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। राजधानी भोपाल में भोपाल जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमित खत्री के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओं ने 74 बंगला स्थित प्रतिमा बागड़ी के बंगले का घेराव किया और इस्तीफे की मांग की। अमित खत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार को प्रतिमा बागरी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। यदि कार्यवाही नहीं होती और वह इस्तीफा नहीं देती तो हम आगे मुख्यमंत्री मोहन यादव के बंगले का भी घेराव करेंगे। अमित खत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को नशे की लत का आदी बनाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों और नेताओं द्वारा तस्करों को संरक्षण दिया जा रहा है।



