मध्य प्रदेश
राज्य स्तरीय रेड रन मैराथन 2025 में युवाओं का उत्साह — स्वस्थ समाज और नशा-मुक्त भारत का संदेश


मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं NACO के प्रयोजन से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल रासेयो प्रकोष्ठ एवं मुक्त इकाई रासेयो द्वारा बी एस एस एस महाविद्यालय भोपाल की संगठन व्यवस्था में एचआईवी/एड्स राज्य स्तर “रेड रन मिनी मैराथन” 10 किमी (थीम : एचआईवी/एड्स के लिए युवा) का आयोजन दिनांक 12 अकतूबर 2025 को प्रातः 08:00 बजे महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया ।
मैराथन का शुभारंभ प्रातः 8:30 बजे किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री सुचिस्मिता सक्सेना परियोजना संचालक मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अशोक कुमार श्रोती, उप सलाहकार, क्षेत्रीय निदेशालय (म.प्र.-छ.ग.), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, श्री मनोज कुमार अग्निहोत्री राज्य एनएसएस अधिकारी, डॉ अनंत कुमार सक्सेना कार्यक्रम समन्वयक, श्रीमती सविता ठाकुर संयुक्त निदेशक (आई.ई.सी.), म.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण समिति, डॉ. राजकुमार वर्मा, डॉ सुधीर शर्मा जिला संगठक उपस्थित रहे।
मैराथन की अवधारणा प्रस्तुत करते हुए ई.टी.आई. प्रशिक्षक एवं मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, श्री राहुल सिंह परिहार ने सभी अतिथियों, कार्यक्रम अधिकारियों, धावकों एवं स्वयंसेवकों का स्वागत किया तथा युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि “स्वस्थ समाज और नशा-मुक्त भारत” के निर्माण में युवाओं की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर सुश्री सुचिस्मिता सक्सेना ने कहा कि “एच.आई.वी./एड्स के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने में युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। यह अभियान केवल दो महीनों का न रहकर निरंतर जारी रहना चाहिए।”
श्री मनोज कुमार अग्निहोत्री ने विजेता स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि “असफलता ही सफलता की सीढ़ी होती है,” और सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया।
श्री अशोक कुमार श्रोती ने अपने वक्तव्य में कहा कि “यह दौड़ एच.आई.वी./एड्स के प्रति जन-जागरूकता फैलाने की एक अत्यंत सराहनीय पहल है।”
श्रीमती सविता ठाकुर ने स्वस्थ जीवन शैली पर जोर डिया ।
रेड रन मिनी मैराथन एम एल वी प्रांगण से प्रारम्भ होकर पॉलीटेक्नीक चौराहा ,स्मार्ट रोड, भारत माता चौराहा से पी एंड टी होते हुए माता मंदिर चौराहा, न्यू मार्केट होते हुए रोशनपुरा चौराहा से बाण गंगा से के एन प्रधान चौराहा, पुलिस मुख्यालय से यू टर्न करते हुए रवींद्र भवन के सामने से पुनः महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या महाविद्यालय पर समाप्त हुई , जिसमें प्रदेश के सभी सातों रासेयो युक्त विश्वविद्यालयों से चयनित 42 प्रतिभागी छात्र- छात्राओं ने सहभागिता की । स्थानीय रेड रिबन क्लब व राष्ट्रीय सेवा योजना के 300 से अधिक युवाओं द्वारा 03 कि मी वाकेथान में सहभागिता की गयी । वाकेथान पॉलीटेक्नीक चौराहा से रवींद्र भवन के सामने से होते हुए महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय कन्या महाविद्यालय पर समाप्त हुई ।
इस अवसर पर “यूथ अगेंस्ट एचआईवी/एड्स” थीम पर नारे, पोस्टर एवं वॉकथॉन के माध्यम से भी जन-जागरूकता संदेश दिया गया। इस राज्य स्तर आयोजन का उद्देश्य युवाओं में एच.आई.वी./एड्स के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना एवं स्वस्थ, नशा-मुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करना था। विगत 02 माह से संचालित सघन जागरूकता अभियान का समापन कार्यक्रम भी इसी के साथ सम्पन्न किया गया । युवाओं के इस आयोजन में एड्स जागरूकता पर व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जन जागरूकता संदेश, फ्लैश मॉब, नुक्कड़ नाटक प्रसारित किए गए ।
मैराथन के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को नगद राशि, ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बालक वर्ग में विजेता –
मुकेश डामोर (सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन ), गोलू कटारिया (बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल), यश त्यागी (जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर)
बालिका वर्ग में विजेता –
आध्या सिंह बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल, मेघा पवार विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन ,साक्षी सूर्यवंशी विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन , ज्योति केवट अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा ।
इन विजेताओं में प्रथम स्थान विजेता को ₹10,000/-,
द्वितीय स्थान विजेता को ₹7,000/-, तथा
तृतीय स्थान विजेता को ₹5,000/- की पुरस्कार राशि के साथ ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान किए गए।
साथ ही, सभी प्रतिभागी धावकों को भी मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम श्री राहुल सिंह परिहार ई.टी.आई. प्रशिक्षक तथा मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी तथा डी बी सिंह कार्यक्रम अधिकारी द भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज़ तथा कोर समूह के सदस्यों के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने यह संदेश दिया कि नई पीढ़ी न केवल अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भी प्रतिबद्ध है ।
अंत में सभी का आभार डॉ अनंत कुमार सक्सेना द्वारा व्यक्त किया गया .