मध्य प्रदेश

सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा उत्सव का शुभारंभ*

भोपाल। सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार, 14 अक्टूबर को किया गया। यह कार्यक्रम 14, 15 और 16 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा उत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न रचनात्मक विधाएं छात्राओं के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने छात्राओं से इन प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेने का आग्रह किया।कार्यक्रम प्रभारी डॉ. संजना शर्मा ने आगामी तीन दिनों तक चलने वाले आयोजनों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की श्रृंखला के प्रथम दिवस मंगलवार को वाद-विवाद, वक्तृता, रंगोली, स्पॉट पेंटिंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया- *वाद-विवाद प्रतियोगिता* का विषय था प्राचीन भारतीय सभ्यता का गुरुकुल मॉडल आधुनिक शिक्षा मॉडल से अधिक प्रभावी है !”
प्रतियोगिता के पक्ष में छात्राओं ने भारतीय ज्ञान परंपरा व गुरुकुल मॉडल की महत्व सिद्ध करते हुए सत्य धर्म शांति सादगी ब्रह्मचर्य संयम तब सदाचार मानसिक दृढ़ता असते आदि पर बोल दिया तो वहीं विपक्ष के प्रतिभागियों ने विज्ञान के आविष्कारों तकनीकी ज्ञान आई का उपयोग इंटरनेट द्वारा वैश्विक ज्ञान प्राप्ति सूचनाओं का आदान-प्रदान इत्यादि पर बल देते हुए आधुनिक शिक्षा प्रणाली को श्रेष्ठ साबित किया।बाल विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम स्थान कुमारी अर्पण चौबे एवं द्वितीय स्थान कुमारी संजना लोधीतथा विपक्ष में प्रथम स्थान कुमारी अनुष्का अनुष्का बर्दिया ने तथा द्वितीय स्थान कुमारी सौम्या सिंह ने प्राप्त किया
निर्णायकों की भूमिका में डॉक्टर कविता श्रीवास्तव डॉक्टर रेणुका राणा व डॉक्टर चांदना वासु ने अपना दायित्व को भी निर्वाह किया
यह प्रतियोगिता डॉक्टर श्रद्धा दुबे अध्यापक गणित विभाग के संयोजन में आयोजित की गई !ये
समिति सदस्यों द्वारा डॉक्टर अपर्णा बादल डॉक्टर सावन न निकहत अंसारी व श्री इंद्रेश धुर्वे ने आयोजन में समस्त सहयोग प्रदान किया- *वक्तृता प्रतियोगिता* का विषय था — भारतीय ज्ञान परंपरा केवल अतीत नहीं भविष्य का आधार स्तंभ ”
प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्राचीन भारतीय ग्राम परंपरा वेद ,गीता उपनिषद ,,कौटिल्य का अर्थशास्त्र, महाभारत ,रामायण के संदर्भ, रानी लक्ष्मीबाई, उपमन्यु, कौटिल्य, महाभारत के उदाहरण की सहायता से धर्म, अर्थ ,काम, मोक्ष के साथ कर्म साधना पर जोर दिया
परिणाम इस प्रकार रहे हैप्रथम स्थान कुमारी संजना लोधी एवं द्वितीय स्थान कुमारी अपर्णा चौबे ने प्राप्त किया
निर्णायकों के रूप में डॉक्टर कविता श्रीवास्तव डॉक्टर रेणुका राणा व चंदन वासु ने भूमिका का सार्थक निर्वाह किया
यह प्रतियोगिता डॉक्टर श्रद्धा दुबे प्राध्यापक गणित के संयोजन में आयोजित की गई समिति सदस्यों डॉक्टर अपर्णा बादल डॉक्टर शबाना निखत अंसारी ने हर संभव सहयोग प्रदान किया
– *रंगोली प्रतियोगिता* भारतीय ज्ञान परंपरा थीम पर आधारित ,भारतीय संस्कृति को दर्शाते हुए प्रतिभागियों ने विविध आकार एवं माध्यम के अनुरूप चित्रात्मक एवं वर्णात्मक रंगोली विधा का सराहनीय चित्रण किया । इसमें प्रतिभागियों की संख्या 15 थी ।
इसमें प्रथम स्थान फरहीन मंसूरी M.sc. I sem.
द्वितीय स्थान स्नवी पटेल M.sc. III sem.
तृतीय स्थान प्रियंका पटेल BA III year ने
प्राप्त किए।
निर्णायक मंडल में डॉ. प्रतिष्ठा खरे (भौतिकी विभाग विभागाध्यक्ष),डॉ रंजना उपाध्याय (टैक्सटाइल डिजाइन डिपार्टमेंट), डॉ. असलम खान (फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट) निर्णायक की भूमिका में रहे।
इस प्रतियोगिता को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ दीप्ति श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में संयोजक डाॅ. ऋचा सुलेरे,डॉ. ममता सक्सेना,डॉ. श्वेता राठौड़, डॉ.मोनिका सोनी ने सफलतापूर्वक संचालित करवाया ।
– *स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता* का विषय था — “— “भारतीय ज्ञान परंपरा आपकी दृष्टि में”
– स्पॉट पेंटिंग युवा उत्सव की प्रथम प्रतियोगिता थी जिसका शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर दीप्ति श्रीवास्तव द्वारा विषय की घोषणा के साथ हुआ ,इसमे महाविद्यालय की छात्राओं ने अधिक संख्या में भाग लिया।
प्रतिभागियों ने भारतीय सभ्यता संस्कृति पर ज्ञान के प्रभाव को रेखांकित करती हुई सुन्दर कृतियों का चित्रण किया ।
इसमें प्रथम -अनामिका मौर्य, (एम ए थर्ड सेम) द्वितीय – रुचि जैन (एम ए थर्ड सेम)एवं तृतीय स्थान क्रमशः प्रियंका पटेल (बी. ए. तृतीय वर्ष) ने प्राप्त किए।
निर्णायक मंडल में डॉ. नीना श्रीवास्तव, डॉ रिचा पाठक एवम श्री धर्मेंद्र जी निर्णायक की भूमिका में रहे।
इस प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संचालन डॉक्टर असलम खान,डॉक्टर ज्योति नेमा, डॉ.भारती नेमा , डॉ शीबा खान तथा डॉ रजनी राय के नेतृत्व मे किया गया।
– *पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता* का विषय था — “भारतीय सनातन परंपरा में नैतिक मूल्य इसमें विद्यार्थियों ने दिए गए विषय के अनुरूप अपनी कल्पना से सनातन के नैतिक मूल्यों की शिक्षा को कैनवस चित्रपटल पर मूर्त रूप में प्रस्तुत किया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रुचि जैन (एम ए थर्ड सेम) द्वितीय स्थान नसरीन बानो (एम ए थर्ड सेम) तृतीय स्थान श्रुति शुक्ला ( B.A 2nd year) ने प्राप्त किया
प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉक्टर नीना श्रीवास्तव श्री धर्मेंद्र मेवाड़ा एवम् डॉक्टर रिचा पाठक निर्णायक की भूमिका में रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button