मध्य प्रदेश
मोहर्रम बलिदान को याद दिलाता है, यह कल्चर को जीवित रखे हुए हैं : इमरान हसन

भोपाल। युवा नेता इमरान हसन ने कहा कि मोहर्रम बलिदान को याद दिलाता है यह अपने हक की लड़ाई लड़ना बताता है। उन्होंने कहा कि दस मोहर्रम के दिन कई बड़ी घटनाएं घटी है। उन्होंने कहा कि जब इस्लाम स्प्रेड नहीं हुआ था तब भी जितनी भी घटनाएं घटी हैं वह दस मोहर्रम की दिन ही घटी है इसलिए बहुत बड़ा दिन है। जो 1400 साल पहले हुआ था वह आज भी हमें है याद दिलाता है कि हम अपने हक के लिए उन्हीं की तरह सर कटा सकते हैं। यह लोग हैं जो कल्चर को जिंदा रखे हुए हैं। कई लोग तो यह भी कहते हैं कि इसे बंद कर देना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि यह कल्चर को जीवित रखने के लिए बहुत जरूरी है। मैं समाज के लिए यही कहना चाहूंगा कि अगर आप मुट्ठी बंद रखेंगे तो आप ताकतवर रहेंगे अगर मुट्ठी खोल देंगे तो आप बिखर जाएंगे।