भक्ति में झूमे युवा, संतों की पावन भारत भूमि का कण कण तीर्थ है -आर्यिका सृष्टि भूषण माताजी
गाजे बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा में विश्व शांति का संदेश

भोपाल। पर्यूषण पर्व के समापन के बाद राजधानी के मंदिरों में सामूहिक क्षमा वाणी और जल यात्रा महोत्सव हो रहे हैं सृष्टि भूषण माता जी के सा संघ सानिध्य में मंगलवारा जैन मंदिर से भगवान जिनेंद्र की भव्य शोभायात्रा निकली और सभी ने एक दूसरे से क्षमा याचना की । शोभायात्रा में केसरिया धर्म ध्वजा फहराती हुई सत्य अहिंसा का संदेश दे रही थी , पाठ शाला के बच्चे झाकी के द्वारा जाप अनुष्ठान का महत्व बता रहे थे रंग मा रंग मा रंग गयो रे ,,, कुंडलपुर के बड़े बाबा के जयकारे के साथ भक्ति रस में युवा युवतियां भक्ति में डूबी हुई भगवान जिनेंद्र की आराधना कर रही थी प्रभु जिनेंद्र का रथ श्रद्धा भक्ति का केंद्र था, मार्ग में जगह-जगह आरती उतारी गई विभिन्न मार्ग से होती हुई शोभायात्रा जिनालय आई यहां भगवान चंद्र प्रभु का अभिषेक शांति धारा हुईं प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया शांति धारा करने का सौभाग्य समिति अध्यक्ष आदित्य मन्या विनोद विपिन एम पी टी संजय मुंगावली मनोज मन्नू रश्मि दिवाकर परिवार को प्राप्त हुआ, सृष्टि भूषण माताजी ने कहा आत्म प्रभावना से पहले जीवन में सामाजिक समरसता सरलता को लाए,, जीवन को गौ सेवा, जीव दया करुणा में लगाए तो क्षमा वाणी बनाना सार्थक हे, सागर में अमृत भी है विष भी है मोती भी है हमें क्या चाहिए हमारे कर्म के ऊपर है,, भाव अच्छे हो, नजर अच्छी होगी नजरिया अच्छे होगे, इस अवसर पर पंचायत कमेटी अध्यक्ष मनोज बांगा पूर्व अध्यक्ष दय प्रमोद हिमांशु पंकज जैन के साथ विनोद विपिन एम पी टी महेंद्र हुंडी ऋषभ रद्दी प्रमीत अजमेरा नवीन दिगंबर विजय श्वेता नरेंद्र वंदना सुनील सिंघई डॉ अनुराग जैन राजकुमार जैन प्रदीप कुट्टू शैलेन्द्र माया सतीश सहारा विपिन सिंघई अनेक धर्मलंबी मौजूद थे।