अध्यात्मखबर

प्रयागराज पहुंच रहीं खाली ट्रेनें, स्नान के बाद श्रद्धालुओं की वापसी के लिए रेलवे ने की तैयारियां

Maha Kumbh: बुधवार सुबह हुई भगदड़ के बाद प्रशासन ने सुरक्षा की व्यवस्था और मुस्तैद कर दी है। इस बीच रेलवे ने कहा है कि, हमने किसी भी ट्रेन संचालन को रोका नहीं है। प्रयागराज क्षेत्र में यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण हम खाली रेल भेजकर भीड़ को कम करने का प्रयास कर रहे हैं।प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुधवार को मौनी अमावस्या स्नान पर ज्यादा भीड़ होने से भगदड़ मच गई है। इसमें कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि प्रशासन ने घायलों और मृतकों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस और प्रशासन की मेहनत से हालात फिर से सामान्य हो गए है। दूसरी तरफ भारतीय रेलवे ने महाकुंभ भगदड़ के बाद एक बड़ा अपडेट दिया है। रेलवे ने कहा है कि हमने किसी ट्रेन के संचालन को नहीं रोका हैबुधवार सुबह हुई भगदड़ के बाद प्रशासन ने सुरक्षा की व्यवस्था और मुस्तैद कर दी है। इस बीच रेलवे ने कहा है कि, हमने किसी भी ट्रेन संचालन को रोका नहीं है। प्रयागराज क्षेत्र में यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण हम खाली रेल भेजकर भीड़ को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। इस समय हमारी प्राथमिकता स्टेशन क्षेत्र को खाली कराना है। रेलवे ने यात्रियों को प्रयागराज क्षेत्र से वापस लाने के लिए प्लानिंग की है, जिसके तहत 360 से अधिक गाड़ियों को प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों से चलाने की योजना है। हालांकि, रेलवे ने कुछ ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। इससे महाकुंभ जाने वालों और वहां से लौटने की तैयारी कर रहे लोगों को काफी मदद मिलेगी।सीएम योगी ने रेल मंत्री से की बात
सूत्रों का कहना है कि कुंभ में भगदड़ के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है। सीएम योगी ने मौनी अमावस्या स्नान करने आए श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए खाली ट्रेनें भेजने की मांग की। इस पर रेलवे प्रयागराज के स्टेशनों पर खाली ट्रेनें भेज रहा है। रेलवे ने भारी भीड़ को देखते हुए इवेकुएशन प्लान तैयार किया है। इसके तहत कई खाली ट्रेनें प्रयागराज भेजी जा रही हैं। इसका मकसद है कि करीब 4 मिनट के अंतराल में एक ट्रेन चलाई जा सके और जल्द से जल्द संगम से जुड़े रेलवे स्टेशन से लोगों को लेकर जाया जा सके।रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, शाही स्नान वाले दिन कोई भी स्पेशल ट्रेन नए यात्रियों को लेकर कुंभ क्षेत्र में नहीं आएंगी। लेकिन प्रयागराज से सभी स्पेशल ट्रेनें दूसरे शहर के लिए यात्रियों को लेकर जाती रहेगी। रेलवे ने केवल शाही स्नान वाले दिन के लिए ये प्लान तैयार किया है। उदाहरण के लिए आज कोई अयोध्या या बनारस से दिन में प्रयागराज आना चाहे तो वो नहीं आ पाएगा लेकिन जो मौजूदा यात्री हैं उनके लिए प्रयागराज से बाहर जाने के लिए सभी ट्रेनें सुचारु रुप से जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button