वह लगातार मेरी पीठ पर चाकू मारने लगा… उस रात क्या हुआ था, जानें सैफ ने क्या क्या बताया

16 जनवरी को देर रात सैफ अली खान के घर में घुसे हमलावर ने चाकू से उनपर हमला कर दिया था. इस हमले में अभिनेता बुरी तरह से घायल हो गए थे. इस मामले में अब सैफ अली खान का बयान सामने आया है. अपने बयान में सैफ ने बताया है कि हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और हाथों पर कई बार चाकू से वार किया.बई:
मैं अपनी पत्नी करीना कपूर खान के साथ अपने बेडरूम में सो रहा था. तभी नैनी एलियामा फिलिप की चीखें सुनाई दी, जो कि मेरे छोटे बेटे जहांगीर (जेह) की देखभाल करती हैं. चीख सुनते ही मैं और करीना जेह के कमरे की तरफ भागे, जहां पर हमने अज्ञात हमलावर को देखा. उस समय मेरा बेटा जेह सो रहा था. मैंने हमलावर को रोकने की कोशिश की और अफरा-तफरी मच गई. संघर्ष के दौरान, हमलावर ने पीठ, गर्दन और हाथों पर कई बार चाकू से वार किया. मैं अपने परिवार और स्टाफ के सदस्यों को बचाने में लगा था और वो लगातार मेरी पीठ पर चाकू घोपता रहा था. ये बयान है अभिनेता सैफ अली खान का, जिनपर 16 जनवरी देर रात घर में घुसे हमलावर ने चाकू से हमला किया था. इस हमले में अभिनेता सैफ अली खान बुरी तरह से घायल हो गए थे. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और जहां उनकी सर्जरी की गई थी.सैफ अली खान मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं और उन्होंने पुलिस में बयान दर्ज करवाया है. अपने बयान में सैफ अली खान ने खुलकर बताया आखिर उस रात हुआ क्या था. कैसे उनपर हमलावर हावी हो गया और परिवार को बचाने के चलते वो बुरी तरह से घायल हो गए.मैंने देखा कि हमलावर फिलिप पर हमला कर रहा है. मैंने उसे पकड़ लिया. जब मैंने उस हमलावर को काबू में किया तो उसने मेरी पीठ पर चाकू से कई वार किए. जिससे मेरी पकड़ ढीली पड़ गई.पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल होने के बावजूद सैफ अली खान ने घुसपैठिए को धक्का देकर दूर धकेल दिया. जबकि घर के कर्मचारी जेह को लेकर भाग गए. उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलावर को कमरे में बंद कर दिया. हमलावर खिड़की से भाग गया.