एजुकेशनमध्य प्रदेश

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 25 नवंबर को दिल्ली मे बड़ा प्रदर्शन

NMOPS राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष NMOPS श्री विजय कुमार बन्धु जी की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय महासचिव NMOPS स्थित प्रज्ञा जी के कुशल संचालन में सम्पन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे साथ ही सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव उपस्थित रहे। बैठक में संगठन और आंदोलन की मजबूती, टीम भावना से कार्य करने , बिहार पर वृहद चर्चा एवं विशेष रणनीति समेत तमाम बिंदुओं पर चर्चा_ परिचर्चा हुई और सभी के विचार और सलाह लिए गए। अंत में सभी पदाधिकारियों की सहमति से राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने निम्नलिखित प्रस्ताव पास किए
आगामी कार्यक्रम जो निम्नलिखित हैं ~

👉 1 अगस्त 2025 को NMOPS के अखिल भारतीय बैनर तले देश भर में कश्मीर से कन्याकुमारी तक *सभी जिला मुख्यालयों पर
OPS लागू करो,
NPS/UPS,निजीकरण रोष मार्च।
👉 5 सितम्बर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर देशभर के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी एक साथ
OPS के लिए सामूहिक उपवास।
👉 1 अक्टूबर 2025 को NMOPS के राष्ट्रीय आहवान पर गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर सोशल मीडिया “X” ऑल इंडिया ट्विटर कैंपेन।
👉 NMOPS के अखिल भारतीय बैनर तले राष्ट्रीय आहवान पर 25 नवंबर 2025 दिल्ली चलो।

SthitaPrajna_G
National Secretary General ~ NMOPS
परमानंद डेहरिया
राष्ट्रीय सचिव प्रांताध्यक्ष
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश हीरानंद नरवरिया रास्ट्रीय सोशल मीडिया & राज्य मीडिया प्रभारी NMOPS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button