बिज़नेसमध्य प्रदेश

एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने भारत के MSMEs को सक्षम बनाने के लिए CIMSME के साथ साझेदारी की

नई दिल्ली, 14 फरवरी, 2025: एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी (AFLIC) ने चैंबर ऑफ़ इंडियन माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (CIMSME) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है, ताकि CIMSME और AFLIC के बीच सहयोग के लिए एक रूपरेखा तैयार की जा सके। इस साझेदारी से CIMSME के सदस्यों के बीच वित्तीय साक्षरता, वित्तीय जागरूकता, जीवन बीमा के बारे में जागरूकता और कारगर तरीके से वित्तीय योजना बनाने को बढ़ावा मिलेगा। इसमें भारतीय MSME/SME क्षेत्र की बेहतरी के लिए देश और दुनिया में अपनाए जाने वाले सबसे बेहतर तरीकों को साझा करना भी शामिल है। वित्तीय साक्षरता, जोखिम प्रबंधन और समझदारी से वित्तीय योजना बनाने के बारे में उपयोगी एवं बहुमूल्य जानकारी प्रदान करने के लिए यह साझेदारी की गई है, जिसे खास तौर पर CIMSME के सदस्यों के लिए डिज़ाइन किया गया है। एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस के एमडी एवं सीईओ, श्री जूड गोम्स ने कहा, “एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस में, हम देश की आर्थिक प्रगति में योगदान देने के अपने संकल्प पर कायम हैं। हमने MSME सेगमेंट को अव्वल दर्जे के जीवन बीमा समाधान उपलब्ध कराने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए CIMSME के साथ साझेदारी की है, क्योंकि यह क्षेत्र भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था का आधार है। हमने CIMSME के साथ मिलकर, उनकी सहभागिता के लिए आने वाले दिनों में प्रभावशाली कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है। MSME सेगमेंट का दायरा काफी बड़ा है, और हम इस सेगमेंट के भीतर रिसर्च के जरिए उपयोगी योगदान देते हुए देश की आर्थिक प्रगति में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं।”CIMSME के अध्यक्ष, श्री मुकेश मोहन गुप्ता ने कहा, “एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ यह साझेदारी हमारे मिशन में एक बड़ी उपलब्धि है। इसका उद्देश्य सिर्फ़ जागरूकता बढ़ाना नहीं है, बल्कि हम MSMEs को आर्थिक योजना बनाने के जरूरी साधनों से लैस करना और सक्षम बनाना चाहते हैं, ताकि वे जोखिमों को अच्छी तरह संभालते हुए पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकें। हम साथ मिलकर, पूरे भारत में MSMEs की आर्थिक प्रगति पर गहरा प्रभाव डालने के इरादे पर अटल हैं।”इस साझेदारी से पूरी MSME इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर जानकारी के आदान-प्रदान के अवसरों को बढ़ावा देने को भी प्राथमिकता मिलेगी, जिससे MSMEs को वित्तीय विशेषज्ञों, सलाहकारों और इंडस्ट्री के साथियों के साथ जुड़ने के लिए शानदार मंच उपलब्ध होंगे। इससे उन्हें आर्थिक चुनौतियों से निपटने और संभावित विकास के अवसरों का पता लगाने में मदद मिलेगी। दोनों संगठन MSMEs की आर्थिक जरूरतों को गहराई से समझने और आज के जटिल आर्थिक माहौल में सफलता दिलाने वाले लक्षित समाधान तैयार करने के लिए अध्ययन भी इरादा करना चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button