मां कर्मा देवी जयंती पर कर्मा देवी की स्मृति में केंद्र सरकार द्वारा डाक टिकट जारी

साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा देवी की 1009वी जयंती पर साहू समाज के लिए एक ऐतिहासिक दिन रहा आज के दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मां कर्मा देवी की स्मृति में केंद्र सरकार द्वारा डाक टिकट जारी किया गया।अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय संगठन सचिव अनिल कुमार साहू अकेला ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय की उपस्थिति में एवं माननीय श्री तोखन साहू जी आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री भारत सरकार माननीय श्री अरुण साव उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण नगरीय प्रशासन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन की उपस्थिति में तथा माननीय पवन साय संगठन प्रदेश महामंत्री सहित मंत्री विधायक एवं मध्य प्रदेश से प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू तथा अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आभा साहू तथा वर्तमान जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपूर्ण साहू समाज को मां कर्मा देवी की स्मृति में डाक टिकट जारी होने का यह गौरव प्राप्त हुआ है ।
माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं माननीय तोखन साहू जी का विशेष आभार व्यक्त करते हुए साहू समाज ने केंद्र सरकार द्वारा डाक टिकट जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्र की सरकार को धन्यवाद दिया है साथ ही छत्तीसगढ़ के श्री तोखन साहू जी को इस कार्य में तत्परता दिखाते हुए डाक टिकट जारी कराने में उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। मध्य प्रदेश से इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री ताराचंद जी साहू एवं अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आभा साहू की विशेष उपस्थिति रही।
डाक टिकट जारी होने पर संपूर्ण भारत के साथ मध्य प्रदेश में भी साहू समाज में हर्ष व्याप्त है ।
अखिल भारतीय संगठन, प्रदेश, जिला एवं समस्त ईकाइयों के समस्त पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी जी एवं श्री तोखन साहू जी को धन्यवाद दिया है।