सेंट मार्टिन स्कूल के बच्चों ने दी मोहक प्रस्तुति

भोपाल, राजधानी के एयरपोर्ट रोड स्थित दाता कॉलोनी में संचालित सेंट मार्टिन स्कूल का वार्षिकोत्सव शनिवार को गांधी भवन में मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों जैसे ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भरनो पानी, यहां भी होगा वहां भी होगा अब तो सारे जहां में होगा तेरा ही जलवा इत्यादि गीतों पर प्रस्तुतियां देकर देश भक्ति के जज्बे को पेश किया। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण और बेटी पढ़ाओ के संदेश को कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
विद्यालय का 15 वां वार्षिक उत्सव मना
सेंट मार्टिन स्कूल की स्थापना के 15 साल पूरे हो चुके हैं।शनिवार को 15 वार्षिकोत्सव मनाया गया। सेंट मार्टिन विद्यालय के डायरेक्टर वसीम खान ने बताया कि हमारा स्कूल कक्षा नर्सरी से आठवीं तक संचालित है और बच्चों को संस्कार आधारित शिक्षा प्रदान की जाती है। हम विद्यालय में बच्चों की बुनियादी शिक्षा पर जोर देते हैं साथ ही हम चाहते हैं कि विद्यालय के बच्चे उत्कृष्ट शिक्षा हासिल कर अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन कर सके।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
मुख्य अतिथि कैम्ब्रिज स्कूल राजेश्वरी बघेल, सेंट मार्टिन स्कूल के प्राचार्य नसीम खान, फरहीन खान,सुधा टेंडेरकर, प्रियंका राठौर,रवि सिंह, कपिल, संध्या और रागिनी सितोले सहित काफी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षक मौजूद रहे।