मध्य प्रदेश

अनधिकृत हूटर लगाने को लेकर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने किया ट्रैफिक डीसीपी कार्यालय का घेराव

• शुक्ला ने ट्रैफिक डीसीपी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनका चश्मा भेंट किया।
भोपाल। पिछले काफी समय से राजधानी भोपाल संगीन अपराधों का अड्डा बन गया है और माननीय मुख्यमंत्री जो कि स्वयं गृह मंत्री भी हैं उनके बार-बार के आश्वासन के बावजूद शहर में घटनाएं रूक नहीं रहीं। कई हिस्ट्रीशीटर गुंडे गाड़ी पर कमल के फूल का निशान लगाकर हूटर लगा रहे हैं। सत्तारूढ़ भाजपा के नेता,कार्यकर्ता और उनकी पार्टी द्वारा ही पोषित संगीन अपराधी बड़ी-बड़ी आलीशान लक्जरी गाडियों में हूटर लगाए बे-खौक संगीन अपराध घटित कर रहे हैं। गाड़ियों में लगे अनधिकृत हूटर की यातायात और सुरक्षा एजेंसियाँ या तो जान-बूझकर या उनके रसूख की वजह से जॉच नहीं कर रही हैं। या फिर नेता और अधिकारियों की मिली भगत से यह खेल चल रहा है। पिछले दिनों अचंभित कर देने वाली घटना सरकार के नाक के नीचे राजधानी भोपाल में हुई। जिसमें हूटर लगी गाड़ी में 52 किलो सोना, कई क्विटंल चॉदी और करोड़ों की नगदी बरामद हुई है। क्या जिस गाड़ी में इतनी अकूत संपत्ति बरामद हुई है क्या उस गाड़ी में हूटर लगाने की पात्रता थी। इतनी बड़ी घटना के बावजूद अनधिकृत हूटर पर कार्रवाई नहीं होने से इस आशंका को बल मिलता है कि प्रशासन या तो दबा और डरा हुआ है या फिर मिलीभगत है। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि हूटर की पात्रता किन-किन लोगों को है? और भोपाल के निगरानीशुदा हिस्ट्रीशीटर गुंडे हूटर की दहशत दिखाकर अपराध कर रहे हैं या अपराधियों का संरक्षण कर रहे हैं, उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती? यह स्थिति वैसे तो पूरे प्रदेश में बनी हुई है। हूटर के खिलाफ अभियान राजधानी से शुरू होकर पूरे प्रदेश में चलाया जाना चाहिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक यातायात के कार्यालय का सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थाने का घेराव किया व आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चश्मा भेंट करने के साथ अनुरोध किया कि गांधीजी के सिद्धांतों को मानते हुए समान रूप से हर उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कीजिए जो अनधिकृत रूप से हूटर का इस्तेमाल कर रहा है।
इस अवसर पर रविशंकर मिश्रा, तारिक अली, अमित खत्री, बृजेंद्र शुक्ला, संदीप सरवैया, प्रिंस नवांगे, मुकेश पंथी, मो राजिक, फहीम बख्श, बाबर खान, कमरुद्दीन दाऊदी, अनीस सलमानी, उमर अली, को आमिर, अलीमुद्दीन बिल्ले, दिनेश माली, फिरोज खान, फैजान खान, केशव राव मोरे, हफीज उद्दीन, शानू खान, राहुल सेन, सलीम कुरैशी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button