एजुकेशनमध्य प्रदेश
शासकीय हमीदिया महाविद्यालय की रा.से.यो. द्वारा मनाया गया मघ निषेध संकल्प दिवस

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय हमीदिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पुष्पलता चौकसे द्वारा मघ निषेध संकल्प दिवस पर शपथ दिलाई गई इसके पश्चात रा.से.यो. कक्ष में निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर एवं नारेबाजी कर महाविघालय के प्राध्यापक एवं छात्रों को जागरूक किया गया कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर एस नरवरिया, डॉ आर पी शाक्य एवं स्टेट कैंपर मो. इरफान अंसारी एवं स्वयंसेवक आयुष ठाकुर,राजा रजक,विनीत,शिवांशु, रोहित,शिवा,फैजान खान,अमन यादव,धनराज,गौरव,लोकेश, सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।