गोदाम मालिक की लापरवाही से बकतरा के प्राइवेट गोदाम मे 30 करोड़ का गेहूँ खराब निष्पक्ष जाँच कराई जाये दोषी के विरुद्ध कार्यवाई की जाये
सेमी गवरमेंट एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा ने बकतरा प्राइवेट गोदाम मे गोदाम मालिक के लापरवाही की वजह से 30 करोड़ के गेहूँ खराब होने का कड़ा विरोध करते हुए बताया कि समर्थन मूल्य काखरीदा गेहूँ तीन वर्ष तक जमा था प्राइवेट गोदाम मालिक की लापरवाही समय समय मे देख रेख नही करने दवाई का छिड़काव नही करने की वजह से लगभग 30 करोड़ का गेहूँ खराब हो गया आनन फानन मे उक्त गेहूँ को ओबेदुल्लागंज गोदाम मे जमा कराया गया सूत्र बताते हैँ कि गेहूँ में घुन के साथ कीड़े लग गये हैँ जिसे साफ कराने मे एक करोड़ बीस लाख का खर्च आ रहा है इसके बाद भी उक्त गेहूँ खाने योग्य नही रहेगा इसकी निष्पक्ष जाँच होना चाहिए
अत: वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने प्रमुख सचिव खाद्द एवं प्रबंध संचालक से अनुरोध किया है कि खराब हुए गेहूँ की निष्पक्ष जांच कराई जाये साथ ही अनुबंध समाप्त कर प्राइवेट गोदाम मालिक को काली सूची मे डाला जाये तथा दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाये
अनिल बाजपेई। अरुण वर्मा
प्रांताध्यक्ष प्रांताध्यक्ष