राष्ट्र जागरण की ध्वजवाहिका: लोकमाता अहिल्याबाई पर दो दिवसीय शोध सम्मेलन का आयोजन 11 से

भोपाल। एनआईटीटीटीआर भोपाल में लोकमाता अहिल्याबाई की त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर लोकमाता अहिल्याबाईः राष्ट्र पुनरुत्थान की संकल्पना विषय पर दो दिवसीय 11-12 अप्रैल 2025 को अखिल भारतीय शोध सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। निटर भोपाल के डीन कॉर्पोरेट एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स प्रो. पी.के पुरोहित ने बताया की इस सम्मलेन में देशभर के 150 से अधिक प्रतिभागी एवं शिक्षाविद्, शोधार्थी, सामाजिक चिन्तक, एवं प्रशासनिक विशेषज्ञ शामिल हैं। इस सम्मेलन का उद्घाटन माननीय श्री इन्दर सिंह परमार जी, मंत्री – उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग, मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 11 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में अनेक गणमान्य अतिथिगण, कुलपतिगण, तथा विषय विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। इस शोध सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन, दर्शन और कृतित्व के माध्यम से राष्ट्र पुनरुत्थान की अवधारणा को समझना एवं वर्तमान संदर्भों में उसके अनुप्रयोग की संभावनाओं पर विचार करना है। सम्मेलन के अंतर्गत निम्नलिखित विषयवस्तुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा: न्यायप्रियता एवं प्रशासनिक दक्षता, पंच परिवर्तन से लोक कल्याण, सांस्कृतिक पुनर्निर्माण से राष्ट्र जागरण, नारी स्वाभिमान जागरण से समाज उत्थान, सामाजिक कुरीतियों की चुनौतियाँ और उनका समाधान। इस सम्मेलन में मध्यप्रदेश के विभिन्न संस्थान सहयोग प्रदान कर रहे है।