मध्य प्रदेश

जीतू पटवारी को पदमुक्त करने काँग्रेस हाई कमान को मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता अमिताभ अग्निहोत्री ने पत्र लिखा

भोपाल। मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता अमिताभ अग्निहोत्री ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि – मध्य प्रदेश काँग्रेस में लोकसभा चुनाव में काँग्रेस की भारी पराजय पर मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी को पदमुक्त करने एवं मध्य प्रदेश काँग्रेस से पुत्रवाद, परिवारवाद, पट्ठावाद, पूंजीवाद एवं चापलूसवाद समाप्त करने के लिए अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष माननीया श्रीमती सोनिया गाँधी जी, अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के सांसद एवं वरिष्ठ काँग्रेस नेता माननीय श्री राहुल गाँधी जी एवं अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी की महासचिव माननीया श्रीमती प्रियंका गाँधी वाड्रा जी को एक पत्र लिखा है। पत्र का विवरण इस प्रकार है :-

”निवेदन है कि, मैं अमिताभ अग्निहोत्री, पूर्व प्रवक्ता, मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी, निवेदन कर रहा हूँ कि :-

(1) मध्य प्रदेश में निष्ठावान, कर्मठ, जनता से जुड़ाव रखने वाले नेताओं की उपेक्षा की जाती है एवं मध्य प्रदेश में काँग्रेस में पुत्रवाद, परिवारवाद, पट्ठावाद, पूंजीवाद एवं चापलूसवाद को प्रश्रय दिया जाता है।

(2) मध्य प्रदेश में वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में काँग्रेस को लगभग 40% मत प्राप्त हुए थे, जो वर्तमान लोकसभा वर्ष 2024 में घटकर लगभग 32% मत प्राप्त हुए। यह 8% वोट की भारी गिरावट काँग्रेस के वोट प्रतिशत में कैसे आ गई? यह चिंता का विषय है।

(3) वर्तमान में बहुत ही चिंता का विषय यह है कि लोकसभा चुनाव 2024 में काँग्रेस को मध्य प्रदेश की पूरी 29 सीटों में भारी पराजय का सामना करना पड़ा। काँग्रेस के लगभग 11 लोकसभा प्रत्याशी 4 लाख के भारी मतों से पराजित हुए। काँग्रेस के 66 विधायकों के विधानसभा क्षेत्र में काँग्रेस को लगभग 50 विधायकों के क्षेत्र में हार का सामना करना पड़ा।

(4) मध्य प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी का स्वयं के गृह क्षेत्र इंदौर शहर में ही प्रभाव नहीं है। जिन अक्षय क्रांति बम को मध्य प्रदेश काँग्रेस के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी ने इंदौर लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनवाया, वह लोकसभा चुनाव के पहले ही भाजपा के खेमें में चले गए। इसके परिणामस्वरुप इंदौर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को लगभग 11 लाख मतों से विजयश्री प्राप्त हुई।

(5) मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी की अभिमानपूर्वक कार्यशैली के कारण कई प्रभावशाली नेता काँग्रेस छोड़कर चले गए। काँग्रेस के नेताओं को पलायन से रोकने के लिए डेमेट कंट्रोल कमेटी नहीं बनाई गई एवं काँग्रेस नेताओं के पलायन को रोकने के लिए कोई गंभीर प्रयास भी नहीं किए गए।

(6) मैंने मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी से निवेदन किया था कि ”काँग्रेस को नर्सिंग घोटाला, आयुष्मान अस्पताल घोटाला, कोरोना काल घोटाला, रेमडेसिविर इंजेक्शन घोटाला को मध्य प्रदेश के प्रत्येक शहर एवं जिले में युवक काँग्रेस एनएसयूआई के माध्यम से उठाना चाहिए, जिससे लोकसभा चुनाव में काँग्रेस को लाभ मिलेगा।” जिस पर श्री जीतू पटवारी जी ने जवाब दिया कि “घोटाले को मुद्दा बनाने से वोट नहीं मिलते।” मध्य प्रदेश काँग्रेस नेतृत्व की ओर से लोकसभा चुनाव के समय यह बयान दिए जाते रहे कि “अब प्रदेश काँग्रेस में युवा नेतृत्व को महत्व दिया जाएगा। पुरानी पत्तियाँ झड़ गई, अब नई पत्तियों को मौका दिया जावेगा।” इन बयानों से वर्षों पुराने काँग्रेसी कार्यकर्ता नाराज़ होकर निष्क्रिय हो गए एवं वर्तमान प्रदेश काँग्रेस नेतृत्व, युवा नौजवान कार्यकर्ताओं को काँग्रेस से जोड़ नहीं पाया। लोकसभा चुनाव के समय ही प्रदेश काँग्रेस नेतृत्व द्वारा यह कहा गया कि “हमारे सामने वर्ष 2028 का विधानसभा चुनाव एवं वर्ष 2029 का लोकसभा चुनाव है जिसके लिए हमारी भविष्य में नई कार्ययोजना होगी।” मेरा मानना है कि मध्य प्रदेश में अगर श्री जीतू पटवारी जी प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष रहेंगे एवं श्री उमंग सिंगार जी नेता प्रतिपक्ष रहेंगे, तो वर्ष 2028 के विधानसभा चुनाव में काँग्रेस 20 से अधिक सीट पर विजयी नहीं होगी एवं वर्ष 2029 के लोकसभा चुनाव में काँग्रेस मध्य प्रदेश में एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पाएगी।“संलग्न : अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष माननीया श्रीमती सोनिया गाँधी जी, अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के सांसद एवं वरिष्ठ काँग्रेस नेता माननीय श्री राहुल गाँधी जी एवं अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी की महासचिव माननीया श्रीमती प्रियंका गाँधी वाड्रा जी को प्रेषित पत्र की छायाप्रति।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button