टैक्स काम करके भी राजस्व बढ़ा सकती है सरकार- गोविंद गोयल

भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार ने बजट 2025-26 पेश किया है। इस बजट में डॉक्टर मोहन यादव सरकार ने टैक्स यानी करों को लेकर कोई बदलाव नहीं किया है। प्रदेश के उद्योग जगत को स्थानीय टैक्स में राहत की उम्मीद थी। बजट को लेकर जानते हैं तन मन समूह के संस्थापक और सीईओ गोविंद गोयल की प्रतिक्रिया। गोविंद गोयल ने कहा कि प्रदेश में मंडी टैक्स और प्रॉपर्टी टैक्स लगते हैं इससे व्यवसायियों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है ।सरकार टैक्स में कमी करके भी राजस्व बढ़ा सकती है । स्थानीय टैक्सों से निवेशक यहां निवेश करने से पीछे हटते हैं क्योंकि वे निवेश करने से पहले कई प्रकार का आंकलन करते हैं। मध्य प्रदेश में मंडी टैक्स सबसे बड़ी समस्या है यदि कोई उद्यमी महाराष्ट्र से लाकर दाल मध्य प्रदेश में बेचता है तो उसे करीब दो प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स देना पड़ता है जिससे लागत बढ़ जाती है और उद्यमियों को व्यवसाय में हानि होती है।