एजुकेशनखबर

आईआईटी मद्रास ने खेल में उत्कृष्टता के आधार पर यूजी प्रोग्राम में प्रवेश देने की शुरुआत की

आईआईटी मद्रास ने खेल में उत्कृष्टता के आधार पर यूजी प्रोग्राम में प्रवेश देने की शुरुआत की

खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिभाशाली छात्रों को मान्यता और पुरस्कार देने वाला यह भारत का पहला आईआईटी है ।प्रत्येक विभाग में ऐसी 2 सीटों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगेकम से कम आधी सीटें छात्राओं के लिए होंगी।

चेन्नई, 13 जून 2024भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास ) ने शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 सेखेल में उत्कृष्टता के आधार पर प्रवेश’ (एसईए) देने की शुरुआत की है । संस्थान के प्रत्येक अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम में अब भारतीय नागरिकों के लिए दो सुपरन्युमरी सीटें होंगी । इनमें एक खास कर छात्राओं के लिए होगी।

आईआईटी मद्रास देश का पहला आईआईटी है जिसने अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम में विशिष्ट खिलाड़ियों को प्रवेश देने की शुरुआत की है।अधिक जानकारीhttps://jeeadv.iitm.ac.in/seaपोर्टल पर उपलब्ध है। संस्थान ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को मान्यता और पुरस्कार देने के लक्ष्य से यह पहल की है ।इससे योग्य छात्र खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। एसईए के माध्यम से प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को भी जेईई (एडवांस्ड) क्वालीफाई करना होगा । हालांकि यह संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) पोर्टल नहीं, बल्कि एक अलग पोर्टल के माध्यम से होगा जिसे आईआईटी मद्रास ने 11 जून 2024 को लॉन्च किया। आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रो. वी. कामकोटि ने एसईए के माध्यम से आवेदन करने के इच्छुक खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, ‘‘खेल युवाओं को अच्छा स्वास्थ्य और अनुशासित जीवन के साथसाथ सफलता और असफलता दोनों स्थितियों में मानसिक परिपक्वता की सीख भी देता है । यह भी सिखाता है कि कैसे दृढ़ता और कड़ी मेहनत के बल पर असफलताओं को सफलता में बदलें । हमारे खेल कोटा देने से संस्थान परिसर में इन गुणों वाले युवा आएंगे, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल बनेंगे।’’इस कोटे पर दाखिले के लिए उम्मीदवारों का जेईई (एडवांस्ड) 2024 की कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) या कैटेगरीवाइज रैंक लिस्ट में स्थान होना और पिछले चार वर्षों में किसी भी राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में कम से कम एक पदक जीता होना आवश्यक है। इस उद्देश्य से एक अलगस्पोर्ट्स रैंक लिस्ट’ (एसआरएल) तैयार की जाएगी । इसका आधार एक निर्धारित सूची के खेलों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर कुल प्राप्तांक होगा । इसी सूची के आधार पर सीटों का आवंटन किया जाएगा। आईआईटी मद्रास ने खेल से संबंधित कई इलैक्टिव की शुरुआत की है और संस्थान में खेल के साथसाथ अनुसंधान की अत्याधुनिक सुविधाएं भी हैं । इनमें एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स साइंस एंड एनालिटिक्स (सीईएसएसए) है, जहां खेल विज्ञान और शिक्षा के उच्च गुणवत्ता वाले कोर्स हैं । यह स्पोर्ट्स कोचिंग प्रोडक्ट भी तैयार कर रहा है।छात्रों और कोचों को ध्यान में रखते हुए ऐसे प्रोडक्ट्स के लिए अहम सहयोग करार भी किए जा रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button