मध्य प्रदेश

सिलेंडर के बढ़े हुए दामों के विरोध में कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने उज्जवला योजना लाभान्वित महिलाओं के साथ चूल्हे पर बनाई रोटी

भोपाल। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपया की वृद्धि कर केंद्र सरकार ने आम आदमी पर महँगाई का चाबुक चलाया है। भोपाल में अब सिलेंडर की क़ीमत 858.50 रुपये हो जाएगी।इसके विरोध में कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने आज भोपाल के विकास नगर झुग्गी बस्ती में उज्जवला योजना लाभान्वित महिलाओं के साथ एक घर के चूल्हे पर रोटियां सेकी और सरकार के इस फैसले का विरोध किया।
शुक्ला ने कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती थी। वर्तमान सरकार ने जानबूझकर सब्सिडी समाप्त की और धीरे धीरे गैस सिलेंडर के दाम आसमान पर पहुँचा दिये। यह पूरी तरह से जन विरोधी क़दम है। जनहित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को तत्काल बढ़ी हुई क़ीमतें वापस लेनी चाहिए। शुक्ला आज भोपाल के विकास नगर स्थित झुग्गी बस्ती पहुंचे एवं वहां निवासरत गरीब तपके की महिलाओं के साथ चूल्हे पर रोटी बनाकर उनसे चर्चा की एवं उनके साथ भोजन किया। उन्होंने कहा कि ये उज्जवला योजना अब ज्वाला योजना बन चुकी है जो गरीब महिलाओं को चूल्हे की आग में भस्म करने का काम कर रही है।
देश में पहले से ही रसोई का बजट आसमान छू रहा था, दाल, सब्ज़ियों, खाद्य तेल, आटा और राशन का दूसरा सामान पहले से ही महँगा है।अलग अलग संस्थाओं की रिपोर्ट बताती है कि बढ़ी हुई महँगाई के कारण लोग कर्ज़ के बोझ में डूबते जा रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई लिखाई तक का ख़र्च नहीं उठा पा रहे। ऐसे में सरकार को महँगाई में राहत देने का कोई क़दम उठाना चाहिए था। लेकिन राहत देने के बजाय सरकार ने गैस सिलेंडर महँगा करके आम आदमी की पीड़ा का मज़ाक उड़ाया है।इस अवसर पर लक्ष्मी सैनी, अंजली ड़ुमाने, उल्लास सोनकर, जितेंद्र सिंह, योगेश प्रजापति, कैलाश सोनवाने, अमित खत्री, मुजाहिद सिद्दीकी, तारिक अली, अलीम उद्दीन बिल्ले, साद उस्मानी, शानू खान, संदीप सरवैया, फैजान खान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button