मध्य प्रदेश

मित्तल ग्रुप में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनॉर का आयोजन

भोपाल, मित्तल ग्रुप के मित्तल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में -“राष्ट्रीय बजट का प्रभाव एवं बहु विषयक परिदृश्य” पर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सैमीनार का शानदार आयोजन किया गया, इस सेमिनार में देश- विदेश के साथ प्रमुख वि वि एवं महाविद्यालयों के शिक्षाविदों ने अपने शोध पत्रों के वाचन के साथ विचार साझा किए।
इस सेमिनॉर के मुख्य अतिथि बरकतउल्ला वि वि के माननीय कुलगुर डॉ एस के जैन जी ने बजट के महत्व के साथ इसकी आवश्यकता से सभी को अवगत कराया साथ ही आपने सेमिनॉर के विषय की सराहना करते हुए इसके इसके निष्कर्ष पर वि वि के सभी महाविद्यालयों से अपने विचार रखने आव्हान किया।
मेनिट के प्राध्यापक एन के मित्तल जी के दिवास्वप्न को साकार करने के दृढ़ संकल्प के साथ संस्था के चेयरमैन सुरेन्द्र मित्तल जी, वाइस चेयरमैन प्रखर मित्तल जी एवं पार्थ मित्तल जी ने सभी शिक्षाविदों का सम्मान किया गया।
संस्था की डायरेक्टर और सेमिनार की संयोजक डॉ सिमरीना सिंह जी ने संस्था के शिक्षा के लक्ष्य के साथ सेमिनार के शैक्षिक उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया। इस अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में यूएसए के ए आई इंजीनियर श्री श्रेय शाह जी कनाडा से शासकीय प्रतिनिधि -नीलांबरी घई, एवं इजिप्ट से डॉ असीम हामिद जी ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
इस सेमिनार में बरकतउल्ला वि वि से डॉ एस के खटीक जी, डॉ विवेक शर्मा जी, डॉ हेमंत खंडाई जी, डॉ अंशुजा तिवारी, रीजनल कॉलेज से डॉ एन सी ओझा, डॉ रत्नमाला आर्या , एमएलबी से डॉ रोली शुक्ला, आईपर कॉलेज से। अमरजीत सिंह खालसा जी, एक्सीलेंस से डॉ महेंद्र सिंघई जी,, डॉ एम के गुप्ता जी ने चेयर पर्सन, की- नोट्स स्पीकर के साथ निर्णायक की भूमिका निभाई,सेमिनार में रानी दुर्गावती वि वि के कुलगुरू डॉ राजेश वर्मा, विक्रम वि वि के पूर्व कुलगुर डॉ अखिलेश पांडे जी ने भी सहभागिता की,विशेष अतिथि के रूप में पूर्व आईपीएस सरबजीत सिंह जी की एवं डी सी सागर जी की गौरव पूर्ण उपस्तिथि रही। इस सेमिनार में 107 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किए, जिनमें से 98 छात्रों ने अपने शोध पत्र के सारांश के माध्यम से ऑफ लाइन एवं ऑनलाइन शोध पत्रों का वाचन किया, इस सेमिनार में संस्था की ई -सोविनियर- “मित्तल अभियान” का भी प्रकाशन किया गया संस्था के रजिस्ट्रार एफ बी अलाबली जी ने आयोजक समिति को बधाई प्रेषित की, इस सेमिनार में सभी विभागों के प्राचार्यों की सराहनीय उपस्थिति रही। सभी अतिथियों को मित्तल स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया, वि वि के प्रबंध विभाग के डॉ विवेक मिश्रा जी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र से सम्मानित किया, संस्था के शिक्षा संकाय के डॉ विनय कुमार दीवान ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, एवं सहयोगियों शिक्षकों का आभार व्यक्त किया, सेमिनार की सफलता के लिए डायरेक्टर डॉ सिमरीना सिंह जी एवं सेमिनार के सह संयोजक डॉ अंकित जैन जी ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button