कलश शोभा यात्रा के लिए कलश और नारियल का हुआ वितरण
भागवत कथा की तैयारियां जोरों पर

भोपाल। मां शीतला माता मंदिर जनता नगर फेस-1 भोपाल में 7 अप्रैल से आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवतकथा के प्रथम दिवस विशाल कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी।जिसमें 251 कलश एवं नारियल कथा समिति की ओर से बितरंण करवाने का कार्य आज दिनांक 1 अप्रैल से शुरू कर दिया गया है।कलश वितरंण का शुभारंम्भ श्री मायाराम अटल के घर से शुरू किया गया है।भागवत कथा के लिए नियुक्त ” भागवत पाठकर्ता पं०रामेश्वर प्रसाद त्रिपाठी जी ने अपने कर कमलों से शुरू करवाया है।कार्यक्रम के संरक्षक श्री विजयसिंह एवं कथावाचक पं०सुशील महाराज ने कार्यक्रम को समझाइश दी है।कलश शोभा यात्रा के कलश प्रत्येक माता-बहिनों के घर 5 अप्रैल तक पहुंचा दिये जायें।कलश एवं नारियल वितरंण का दायित्व श्री भैरो सिंह रजक,श्री राहुल तिवारी, एवं शुभम पाण्डेय को सौपा गया है।
(मायाराम अटल)(पं०सुशील महाराज
व्यवस्थापक, कथावाचक