सेना का अपमान करने वाले मंत्री को बर्खास्त करने की मॉग को लेकर काले कपड़े पहन कर गॉधी प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठे विधायक आरिफ मसूद

भोपाल। आज विधायक आरिफ मसूद के साथ कॉग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े पहनकर गॉधी प्रतिमा के समक्ष धरना देकर सेना का अपमान करने वाले मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मॉग मुख्यमंत्री से की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉग्रेस कार्यकर्ताओं सहित महिलाएं स्लोगन लिखी तख़्तियां लेकर धरने पर नारे लगा रही थीं।इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि दुशमनों के घर में घुसकर और वहॉ बम बरसा कर उन्हे यह एहसास भी दिलाया कि हिन्दुस्तान में सिर्फ बेटे ही नहीं बल्कि बेटियॉ भी अपनी सरहदों की हिफ़ाज़त करने में सक्षम हैं।आगे कहा कि मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा सेना का अपमान करने के बावजूद उनको बचाने के लिए पूरी सरकार और भाजपा लगी हुई है ऐसे मंत्री को मुख्यमंत्री शीघ्र अपने मंत्री मण्डल से बर्खास्त करें। इस मॉग को लेकर यह धरना आयोजित किया गया जब तक मंत्री को बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक लगातार आंदोलन किया जाएगा।विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खि़लाफ़ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर सेना का अपमान किया है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा संगठन इस पर मौन है भाजपा का चाल, चरित्र और चहरा उजागर हो रहा है। मंत्री द्वारा सेना का अपमान करने पर पूरे देश में मध्यप्रदेश की छवि धूमिल हो रही है।