नरेंद्र जैन टोंग्या जाएंगे शिकागो, कौंसिल ऑफ लेजिस्लेशन (COL) में प्रस्तुत करेंगे प्रस्ताव
रोटरी मंडल 3040 के प्रतिनिधि के रूप में लेंगे भाग, रोटरी की विधान परिषद में भाग लेने के लिये शिकागो (अमेरिका) जायेंगे

रोटरी मंडल 3040 के पूर्व गवर्नर, रोटरी क्लब ऑफ भोपाल साउथ के वरिष्ठतम सदस्य, पूर्व मंडलाध्यक्ष, प्रसिद्ध व्यवसायी और साकेत नगर जैन समाज के अध्यक्ष रोटेरियन नरेंद्र जैन टोंग्या रोटरी की अंतराष्ट्रीय त्रिवार्षिक विधान परिषद के सत्र में भाग लेने के लिये 11 अप्रैल को शिकागो अमेरिका हेतु रवाना होंगे। इस त्रिवार्षिक सत्र में अंतराष्ट्रीय रोटरी के संविधान और नियमों में संशोधन के प्राप्त प्रस्तावों पर विचार विमर्श के पश्चात मतदान से निर्णय लिया जायेगा। श्री नरेन्द्र जैन टोंग्या भी विधान परिषद में संविधान संशोधन के दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत करने जा रहे हैं। हेमलता जैन रचना ने बताया कि चार दिवसीय इस परिषद में पूरे विश्व के 211 देशों के 600 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेने वाले हैं। श्री नरेंद्र जैन टोंग्या विधान परिषद में सर्वाधिक चर्चित “रोटरी के अंतराष्ट्रीय शुल्क को स्थिर रखने का प्रस्ताव” प्रस्तुत कर रहे हैं।