मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन युवा सम्मेलन महिला इकाई सम्मेलन संपन्न

राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ का दिनांक 9 जून को सिहोर क्रिसेंट रिसोर्ट में राष्ट्रीय अधिवेशन युवा सम्मेलन महिला इकाई सम्मेलन कवि सम्मेलन बड़े ही उत्साह पूर्वक सम्प्पन हुआ ।

जिसमें राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती अर्चना जायसवाल जी व अध्यक्ष श्री राकेश रायजी एवं श्री किशोर राय जी कार्यकारी अध्यक्ष के अथक प्रयासों से रंग लाया।।
देश के सभी भागों से आए अतिथियों का श्री किशोर राय जी ,सुशील शिवहरे जी विकास मेंवाड़ा जी ,श्री हरिश्चंद्र कलाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा समाजहित में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया व समाज के उत्थान के लिए उन के विचार सुने ।।कार्यक्रम में भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय जी LNCT Group of Universities के चेयरमैन श्री जय नारायण चौकसे,श्री शिव चरण हाड़ा जयपुर,श्री विपिन बिहारी गुप्ता सिलीगुड़ी, श्री राजेन्द्र प्रसाद जी नेपाल श्री अरुल नाडार मदुरे श्री विश्वनाथ कलवार मुंबई श्री राजीव वेदकुमार जायसवाल दिल्ली श्री नरेश कुमार जायसवाल अहमदाबाद श्री टी एन जायसवाल प्रयागराज श्री पंकज चौकसे श्री हरीश कलाल बांसवाड़ा श्री नरेन्द्र भास्कर श्री विकास मेंवाड़ा कोटा श्री विष्णु शिवहरे झाँसी श्री रवि शिवहरे श्री रामु जायसवाल धोलपुर श्री आनंद मेवाड़ा जोधपुर श्री मनोज आर्य, श्री सोहन राय, श्री नरेन्द्र धुवारे, श्री राजाराम शिवहरे, श्रीमती इंदिरा गुप्ता पटना विहार श्रीमती कंचन जायसवाल श्रीमती आरती गुप्ता मुंबई श्रीमती उषा देवी काठमांडू श्री जिग्नेश जायसवाल अहमदाबाद श्री महेन्द्र मेवाड़ा कोटा श्रीमती कल्पना राय श्री शंकर लाल राय श्री राजेश राय संपादक कलचुरी वार्ता श्री तुषार कमल पसीने महाराष्ट्र श्री आशुतोष चौकसे nsui अध्यक्ष,श्रीमती ज्योति राय श्रीमती अरुणा राय,श्रीमती रोमनी राय, श्रीमती सुमित्रा चौकसे श्री प्रकाश राय राजीव साव पुरुषोत्तम मालवीय एवं समस्त प्रांतों से आये हुए वरिष्ठ समाजसेवी शामिल हुए एवं सभी स्वजनों ने अपने अपने विचार मंच पर रखे एवं महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, दहेजप्रथा, समाज मे फैली कुरूतियों का सभी ने पुरजोर विरोध किया ।। महिला इकाई में देश के विभिन्न हिस्सों से आई मातृशक्ति ने अपने अपने विचार मंच पर रखे जिनका स्वागत धन्यवाद मध्यप्रदेश महिला इकाई अध्यक्ष आदरणीय मातृशक्ति श्रीमती मनीषा राय एवं महासचिव श्रीमती रागनी जायसवाल जी ने आभार प्रकट किया।। युवा इकाई देश प्रदेश से आये हुए समस्त युवा साथियों का स्वागत प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील शिवहरे, श्री बिबेक़ मालवीय राहुल राय,भगवत जायसवाल,राजन सेवईवार,धनेन्द्र धुवारे,सुधाकर राऊत, श्री बारेलाल ओमरे पन्ना ,श्री निखिल चौकसे श्री आशीष राय ने आभार प्रकट किया।।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से आए समाज के कवियोंएवं सागर से पधारें श्री बृंदाबन राय सरल सहित कवि और कवियित्रीयो ने अपनी कविताओं का सस्वर पाठ किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button