गणतंत्र दिवस पर पर्यटन निगम में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

भोपाल । पर्यटन निगम ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं, साथ ही प्रदेश के विभिन्न अंचलों में आयोजित 06 रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव तथा शासन के अन्य वृहद स्तर के आयोजनों में पर्यटन निगम ने अतिथि सत्कार (हॉस्पिटैलिटी) के नए कीर्तिमान रच दिए हैं जिसकी प्रशंसा और सराहना सभी ओर हो रही है, इसके लिए निगम के प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी बधाई का पात्र हैं, यह बात पर्यटन निगम के मुख्य महाप्रबंधक श्री अमन मिश्रा ने आज निगम मुख्यालय में आयोजित 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कहते हुए बताया कि पर्यटन निगम की यांत्रिकी शाखा द्वारा प्रदेश के अनेक संस्कृतिक महत्व के 14 लोकों और स्मारकों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें भोपाल में महाराणा प्रताप लोक, और पुराने भोपाल में स्थित मोती महल में निर्माणाधीन सिटी म्यूजियम शामिल हैं,वहीं निगम की परिवहन शाखा ने भी म.प्र. शासन के अनेक बड़े आयोजनों में अपनी भूमिका जिम्मेदारी से पूर्ण की है, हमारी संस्था को दिए गए लक्ष्य को हम सभी ने चैलेंज के रूप में लेकर उन लक्ष्यों को प्राप्त किया है इसमें निगम के प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी का मेहनत और योगदान शामिल है। श्री मिश्रा ने आगे कहा कि निगम निरंतर नई ऊंचाइयों के स्तर को छू रहा है को लेकिन अभी हमें और आगे जाना है।
इससे पूर्व मुख्य महाप्रबंधक द्वारा निगम मुख्यालय परिसर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया और देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गईं। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक ने निगम में समस्त कर्मचारियों के योगदान की सराहना करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर निगम मुख्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।