Google CEO ऑफिस में घुसी न्यूयॉर्क पुलिस, कई लोग हुए गिरफ्तार, क्या है गाजा-इजरायल कनेक्शन?

न्यूयॉर्क
Google के कर्मचारियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. ये कर्मचारी कंपनी के न्यूयॉर्क स्थित ऑफिस में प्रोटेस्ट कर रहे थे, उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की है. दरअसल, कंपनी इजरायल की सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है, जिसके खिलाफ कुछ कर्मचारियों ने प्रोटेक्ट करना शुरू किया. इसके बाद 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, इजरायल और गाजा के बीच युद्ध जारी है. ऐसे में गूगल ऑफिस में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को दावा है कि अमेरिकी टेक कंपनियां इजरायल सरकार का समर्थन कर रही हैं. युद्ध के बीच में किसी एक देश को टेक्नोलॉजी देना सही है क्या?
Google में हो रहा प्रोटेस्ट, कई कर्मचारी गिरफ्तार.
दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें पुलिस कुछ लोगों को गिरफ्तार कर रही है, जहां कुछ लोग बॉस के ऑफिस में करीब 8 घंटे से ज्यादा बैठे रहे और उन्होंने अपनी मांगों को रखा.



Hello, I have a question
Hello,
for your website do be displayed in searches your domain needs to be indexed in the Google Search Index.
To add your domain to Google Search Index now, please visit
https://www.searchregister.info/