देशबिज़नेस

न्‍यूगो ने अपनी सभी इलेक्ट्रिक बसों को ADAS से लैस करके उद्योग में नया मानदंड स्‍थापित किया

ब्रैंड शुरूआत से ही सुरक्षित, आरामदायक और पर्यावरण के अनुकूल यात्रा में सबसे आगे रहा है

भारत, 16 अप्रैल 2025: न्‍यूगो, ग्रीनसेल मोबिलिटी के भारत के सबसे बड़े इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस ब्रैंड, ने अपनी सभी इलेक्ट्रिक बसों को एडवांस्‍ड ड्राइवर असिस्‍टेन्‍स सिस्‍टम्‍स (ADAS) से लैस करके उद्योग में एक नया मानदंड स्‍थापित किया है। 2022 में इसके लॉन्‍च के बाद, न्‍यूगो ने अपनी सभी बसों में पहले दिन से ही ADAS लगाया था और भारत में अभी उसकी 275 से ज्‍यादा इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। यह दूरदर्शी पहल न्यूगो को सरकार के भारी वाणिज्यिक वाहनों में ADAS अनिवार्य करने के प्रस्ताव से काफी आगे रखती है। यह दिखाता है कि न्यूगो अपने यात्रियों की सुरक्षा और वैश्विक स्तर की बेहतरीन गतिशीलता प्रथाओं के प्रति कितना सक्रिय और प्रतिबद्ध है।

ग्रीनसेल मोबिलिटी के एमडी और सीईओ देवेन्‍द्र चावला ने कहा, “न्यूगो के लिए यात्रियों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हम उन पहली कंपनियों में से हैं, जिन्होंने अपनी सभी बसों में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लगाया है और इंटरसिटी यात्रा के लिए एक नया मानक स्‍थापित किया है। हमारा दृढ़ संकल्प है कि हमारी यात्रा आरामदायक, पर्यावरण के अनुकूल और सबसे ज्यादा सुरक्षित हो।”

एडवांस्‍ड ड्राइवर असिस्‍टेन्‍स सिस्‍टम्‍स (ADAS) सबसे आधुनिक टेक्‍नोलॉजीज हैं, जो वाहन और यात्री की सुरक्षा को बढ़ाती हैं। सेंसर्स, कैमरा और रडार का इस्‍तेमाल कर ADAS लगातार सड़क की स्थितियों पर नजर रखता है और ड्राइवरों की सहायता के लिये इसमें कोलिजन वार्निंग्‍स, लेन डिपार्चर अलर्ट तथा ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्र‍ेकिंग जैसे फीचर्स हैं। इंटरसिटी बसों में ADAS दुर्घटनाओं को रोकने में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है, ताकि यात्रा आसान रहे। यह सभी यात्रियों को यात्रा का सुरक्षित अनुभव देता है।

यह कदम न्यूगो की यात्रियों की सुरक्षा, नवाचार और पर्यावरण के अनुकूल यात्रा के लिए इसकी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। इसके साथ ही न्यूगो भारत की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवाओं में से एक बन गई है, जिसने ADAS तकनीक को अपनाया है। इसमें ऑटोमेटेड इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और ड्राइवर की थकान पहचानने वाली ड्राइवर ड्रॉउज़ीनेस डिटेक्‍शन तकनीक शामिल हैं, जो अब न्यूगो की सभी बसों में उपलब्ध हैं।

सुरक्षित यात्रा के लिए राह बना रहा है न्‍यूगो
न्‍यूगो ने एडवांस्‍ड ड्राइवर असिस्‍टेन्‍स सिस्‍टम्‍स (ADAS) को जोड़ने के अलावा यात्रियों का ध्‍यान रखने वाली कई पहलें की हैं, ताकि इंटरसिटी यात्रा ज्‍यादा सुरक्षित और समावेशी रहे:

• ड्राइवर ब्रेथ एनालाइजर टेस्‍ट है जरूरी: सुरक्षित ड्राइविंग तय करने के लिये हर यात्रा से पहले ड्राइवरों की अल्‍कोहल टेस्टिंग अनिवार्य है।
• आ‍रक्षित ‘’पिंक’’ सीटें: महिलाओं के लिये बैठने की उचित व्‍यवस्‍था, ताकि महिला यात्री अन्‍य महिलाओं के पास ही बैठें और उन्‍हें असहजता न हो।
• रियल-टाइम जीपीएस ट्रैकिंग: बेहतर पारदर्शिता और यात्रियों को आश्‍वस्‍त रखने के लिये बसों की असल समय में निगरानी।
• एआई से पावर्ड ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्‍टम: परिचालन में सुरक्षा बढ़ाने के लिये ड्राइवर के व्‍यवहार का वास्‍तविक समय में मूल्‍यांकन।
• सुरक्षा एवं सेवा के लिये कठोर प्रशिक्षण: NueGo के सभी कर्मचारी गहन प्रशिक्षण से गुजरते हैं, ताकि यात्रियों की देखभाल के उच्‍चतम मानकों पर खरे उतर सकें।
• 24/7 डेडिकेटेड वूमंस हेल्‍पलाइन: महिला यात्रियों के लिये एक टोल-फ्री हेल्‍पलाइन (1800 267 3366) चौबीसों घंटे उपलब्‍ध है।
• हाई-डेफिनिशन सीसीटीवी सर्विलांस: सभी बसों की लगातार निगरानी ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
• साफ-सुथरे और हाइजीनिक मिड-पॉइंट स्‍टॉप: रास्‍तों पर नियमित रूप से मेंटेन होने वाले स्‍टॉप, ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान आरामदायक ब्रेक मिल सके।
• 24×7 कमांड कंट्रोल सेंटर: एक सेंट्रलाइज्‍ड सिस्‍टम, जो हर यात्रा पर वास्‍तविक समय में नजर रखता है। इससे सुरक्षा के उपाय पहले ही सुनिश्चित हो जाते हैं और प्रतिक्रिया तुरंत दी जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button