एनएसयूआई ने 2022-23 सत्र के छात्र-छात्राओं के नामांकन लापरवाही पर जताई नाराजगी
NSUI ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर रूके हुए नामांकन की प्रक्रिया जल्दी पूर्ण करने की मांगभोपाल – भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल भोपाल द्वारा 2022-23 सत्र के छात्र-छात्राओं के नामांकन में हो रही देरी को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है।एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने इस संबंध में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द नामांकन प्रक्रिया को पूर्ण कराने की मांग की है ।एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया में हो रही अनावश्यक देरी के कारण छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक एवं व्यावसायिक भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है। छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप, परीक्षा और भविष्य की नौकरियों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैएनएसयूआई ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि समय पर नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं की गई, तो संगठन सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। परमार ने कहा कि सरकार को विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करना बंद करना चाहिए और इस मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।एनएसयूआई छात्रों के हक की लड़ाई में उनके साथ खड़ा है और जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा ।
भवदीय
रवि परमार
मो. 9669083153