बांग्लादेश भागने वाला था सैफ का हमलावर, रेल टिकट न मिलने से प्लान हुआ फेल

मुंबई:सैफ अली खान हमला मामले की जांच में सामने आया है कि सैफ पर हमले के बाद आरोपी हावड़ा भागने की फिराक में था और इसके लिए उसने रेलवे टिकट लेने की भी कोशिश की थी लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाया था. वह हावड़ा से बांग्लादेश भागना चाहता था. वो एजेंटों की तलाश कर रहा था, जो उसका ये काम कर दें लेकिन उसके पीछे पुलिस थी और एजेंट्स भी उससे ज्यादा पैसा मांग रहे थे.
आरोपी ने जिन लोगों से बात की, सबसे इंवेस्टिगेशन कर रही पुलिस
जानकारी के मुताबिक शरीफुल ने जिन जिन लोगों से बात की और मिला था सबसे पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर रही है. सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस को सैफ के घर में सर्च के दौरन आरोपी शहजाद की टोपी मिली है. जहां सैफ अली खान और शहजाद भिड़े थे ये टोपी वहीं मिली है.
जेह के कमरे से मिली आरोपी की टोपी
बता दें कि बेटे जेह के कमरे में ही सैफ और शरीफुल भिड़े थे और यहीं से आरोपी की टोपी मिली है. पुलिस ने टोपी और उसके बालों को डीएनए जांच के लिए स्कूल ऑफ फॉरेंसिक लैब में भेज दिया है. पुलिस को सबूत के तौर पर सैफ के घर से आरोपी की उंगलियों के 19 फिंगरप्रिंट्स पहले ही मिल चुके हैं.
अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था आरोपी
आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के मामले की जांच कर रहे मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 30 वर्षीय शहजाद मेघालय में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर स्थित द्वाकी नदी को पार करके अवैध रूप से भारत में दाखित हुआ था. इसके बाद उसने अपना नाम बदल कर बिजॉय दास कर लिया है और यहां रहने लगा. पुलिस ने पहले बताया था कि शहजाद बांग्लादेश के झालोकाथी जिले का मूल निवासी है.