राधारमन ग्रुप में फैशन शो में स्टूडेंट्स ने बिखेरा जलवा

रिषिका मिस ट्रेडिशनल चुनीं गईं
राधारमण विहान 2024
भोपाल
फ्यूजन, ट्रेडिशनल और वेस्टर्न थीम पर क्रिएट की गईं ड्रेसेस को पहन किसी सेलीब्रिटी मॉडल की तरह पूरे एटीट्यूड के साथ रैम्प वॉक करते हुए राधारमण विद्यार्थियों ने विहान उत्सव 2024 के दौरान आयोजित फैशन शो में अपनी क्रिएटिविटी और स्टाइल का जलवा बिखेरा. म्यूजिक बीट और रंगबिरंगी लाइट्स के बीच एक के बाद एक पार्टिसिपेंट्स ने पूरे परफेक्शन के साथ रैम्प वॉक कर माहौल को एक्साइटिंग बनाया और ऑडियंस की जबर्दस्त तालियों को बटोरा. निर्णायक मंडल ने मिस्टर ट्रेडिशनल और मिस्टर आरजीआई के लिए शुभम को चुना जबकि रिषिका मिस ट्रेडिशनल चुनीं गईं. मिस्टर वेस्टर्न के लिए आदर्श तो मिस वेस्टर्न व मिस आरजीआई के लिए श्रुति का चयन हुआ. इसी प्रकार पल्लवी मिस बॉलीवुड बनीं तो अरूण राणा मिस्टर बॉलीवुड. मिस फ्यूजन के लिए नेहा का चुना गया जबकि साहिल मिस्टर फ्यूजन बने. विजेताओं को चेयरमैन सक्सेना ने किया सम्मानित सिंगिंग काम्पीटिशन के सोलो वर्ग में रिषी साहू, सादाब व अमन मण्डल विजेता बने. वहीं ग्रुप श्रेणी में हुसनैन व अमन, रिषी साहू व कीर्ति शंकर तथा कनिष्क व अंकित को विजेता घोषित किया गया. राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना तथा मनोरमा सक्सेना ने उत्सव के दौरान हुईं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.