एजुकेशनखबरमध्य प्रदेश
बीएमए स्टूडेंट चैप्टर के सौजन्य से छात्रों ने किया मानव संग्रहालय का भ्रमण

भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन भोपाल और रोटरी क्लब ईस्ट भोपाल ने लिखकर स्टूडेंट चैप्टर के अंर्तगत ओरिएंटल कॉलेज के छात्र छात्राओं को इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय भ्रमण कराया तथा संचालक डॉ अमिताभ पांडे ने छात्रों को म्यूजियम प्रबंधन पर व्याख्यान भी दिया और बताया कि देश भर में तीन हजार म्यूजियम है जिसमे प्रबंध के छात्रों को रुचि लेना चाहिए वे इस फील्ड में भी जा सकते है
बीएमए अध्यक्ष सुनील भार्गव ने मानव संग्रहालय प्रबंधन को छात्रों के भ्रमण कराने और म्यूज़ियम प्रबंधन की जानकारी देने पर धन्यवाद दिया रोटरी क्लब ईस्ट भोपाल को व्यवस्था में सहयोग के लिए आभार माना इस अवसर पर बीएमए उपाध्यक्ष एन .के छिब्बर आरसीईबी अध्यक्ष मनोज झा ,जी .सी चोकसे, देवकुमार वर्मा बीएमए प्रबंधक अमीरखान एवम बीएमए सदस्य सहित 100 छात्र छात्राएं उपस्थित थे