खबर

एसयूसीआई ने मनाया 78वां स्थापना दिवस 

आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि 

भोपाल। राजधानी स्थित गांधी भवन में क्रांतिकारी पार्टी एसयूसीआई कम्युनिस्ट ने अपने 78 वे स्थापना दिवस पर राज्य स्तरीय सभा का आयोजन किया। सभा की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। गाजा पर किए जा रहे साम्राज्यवादी हमलों के खिलाफ, आतंकवाद के खिलाफ, और जनजीवन की ज्वलंत समस्याएं जैसे महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ भी प्रस्ताव पास किया गया। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने तीनों प्रस्तावों के समर्थन में आवाज को बुलंद किया। इसके बाद सभा के मुख्य वक्ता SUCI कम्युनिस्ट के केंद्रीय कमेटी सदस्य कॉम. अरुण कुमार सिंह ने सभा को संबोधित किया।

वहीं एसयूसीआई के पदाधिकारी मुदित भटनागर ने कहा कि आज देश के हालत किसी से छुपे हुए नहीं है। आज देश में महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं बच्चियों पर बढ़ते अपराध, जैसी घटनाएं आम बात हो गई है। देश में किसान, छात्र, युवा, महिलाएं सभी केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ परेशान हैं। और जनविरोधी नीतियों के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। और सरकार लगातार एक के बाद एक पूंजीपतियों के हित में कानून बनाती जा रही है। और देश के अंदर सांप्रदायिकता का जहर को फैलाने का काम कर रही है। देश के सभी सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंप जा रहा है। ऐसी स्थिति में आम जनता को एकजुट होकर सरकार के खिलाफ एक पुरजोर आंदोलन करने की जरूरत है। और क्रांतिकारी पार्टी अपने स्थापना कल से ही इस आंदोलन को संगठित करने का प्रयास कर रही है। और अलग अलग राज्यों में कई मुद्दों पर जीत भी हासिल कर रही है। सभा की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉम. प्रताप सामल ने देश और प्रदेश में घट रही सांप्रदायिक और आतंकवादी घटनाओं पर शोक व्यक्त करते हुए आम जनता से इनके खिलाफ एक जुट होकर आंदोलन चलाने की अपील की। सभा के अंत में पार्टी के संस्थापक और महासचिव कॉम. शिवदास घोष पर रचित गीत के साथ सभा का समापन किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button