हमीदिया महाविद्यालय की रा.से.यो. इकाई द्वारा विसर्जन घाट खटलापुरा पर स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया

भोपाल।प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय हमीदिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गणेश विसर्जन के दूसरे दिन खटलापुरा घाट पर स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम का आयोजन 19 सितंबर को किया गया जिसमे घाट के किनारे पानी में फेली फूल,माला,एवं अन्य पूजन सामग्री को पानी से अलग कर पानी को साफ किया गया घाट के आस पास साफ सफाई की गई एवं घाट पर उपस्थित लोगो को साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही घाट को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखने के लिए स्वयंसेवकों द्वारा नारे लगाकर घाट की सुंदरता को पहले जैसा व्यवस्थित किया गया एवं राष्ट्रीय सेवा योजना का यही संदेश,स्वच्छ सुंदर हो भारत देश का नारा दिया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पुष्पलता चौकसे के मार्गदर्शन में किया गया रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर एस नरवरिया, डॉ आर पी शाक्य उपस्थित रहे स्टेट कैंपर इरफान अंसारी स्वच्छता एंबेसडर अरविंद जाटव स्वयंसेवक शिवा,अभिषेक,आयुष,आर्यन,रोहित,रितेश,सुमित,आनंद उपस्थित रहे