फलों एवं सब्जियों में प्रयुक्त हानिकारक रसायनों की जांच की व्यवस्था हो

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्राहक जागरण, प्रबोधन, मार्गदर्शन और संगठन अदि के माध्यम से शोषण मुक्त समाज रचना के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। मानव स्वास्थ्य संगठन की प्राथमिकता है।
फलों को पकाने एवं सब्जियों को ताजा बनाए रखने के लिए प्रयोग किए जा रहे हानिकारक रसायनों के संबंध में विभिन्न सूचना स्त्रोतों से प्राप्त हो रही जानकारी भयावह है। समस्त प्राणी और वनस्पती जगत के अस्तित्व के साथ खिलवाड हो रहा है। इसने स्वास्थ्य और जीवन को संकट में डाल दिया है। अज्ञात रोगों और कार्य अक्षमता के प्रसार से यह प्रत्यक्ष अनुभव भी हो रहा है।
इन परिस्थितियों की और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने और फलों एवं सब्जियों के लिए प्रयोग किए जा रहे रसायनों के अमानक स्तर की सम्यक जांच की युक्ति-युक्त व्यवस्था बनाने और प्रतिबंधात्मक व दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए भोपाल जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं।
ग्राहक पंचायत ने स्वास्थ्य पर मड़राये इस गंभीर संकट के निवारण में शासन/ प्रशासन स्तर पर शीघ्र कार्यवाही की अपेक्षा की है। संगठन के प्रतिनिधि मंडल में डॉ अनिल उपाध्याय,निलेश श्रीवास्तव,सुरेन्द्र रघुवंशी,संतोष खरे,दीपक चौरसिया,रोहित सिंह कौरव,भूपेन्द्र सिंह राजपूत,ललित पाण्डेय,निखिल वर्मा,सुरेश व मनोज आदि सम्मिलित रहे।