अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर किया जाने हेतु भागवत गंगा का रस मे सराबोर होना चाहिए

भोपाल मां दुर्गा धाम शक्तिपीठ मंदिर में दिनांक 4 जून से 11 जून 2025 तक चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा का आज दिनांक 6 जून को राष्ट्रीय शीतल पंडित श्री रामदास जी महाराज द्वारा मुख्य यजमान रमेश चंद्र सराठे परिवार के साथ भक्तगण नर नारियों को श्रीमद् भागवत कथा के महत्व का अमृत वचनों में श्रीमद् भागवत कथा कराए जाने के साथ कथा द्वारा पाए जाने वाले ज्ञान का प्रकाश डालते हुए कहा कि पृथ्वी लोक में जीवन प्राणी जन्म लेकर सांसारिक मोह माया के भ्रम जाल में फंसकर अंधकार के साथ दुख संताप में के बंधन में बन जाता है इसका सबसे उचित सहज सरल मार्ग भगवान प्रभु का बल है जो हमें श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा को नित्य पल् पहर अनुसरण कर प्रभु भक्ति को स्वच्छ निर्मल मन से करना चाहिए इस अवसर पर मुख्य रूप से व्यासगादी का पूजन करने वालों में सराठे परिवार के साथ दुर्गा धाम मंदिर परिवार समिति एवं दुर्गा धाम महिला मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे