एजुकेशनमध्य प्रदेश

उद्यमिता, शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने SGSU और RNTU द्वारा “नवोन्मेष 2025” और “शोध शिखर – विज्ञान पर्व 2025” का होगा भव्य आयोजन

भोपाल। उद्यमिता, शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आईसेक्ट ग्रुप ऑफ यूनिवर्सिटीज द्वारा इनोवेशन कार्निवाल “नवोन्मेष 2025” और अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी “शोध शिखर – विज्ञान पर्व 2025” के चौथे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत एआईसी आरएनटीयू द्वारा स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (एसजीएसयू) के सहयोग से एसजीएसयू परिसर में 25 एवं 26 मार्च को “नवोन्मेष 2025” और रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी (आरएनटीयू) द्वारा आरएनटीयू परिसर में 28 मार्च एवं 29 मार्च से “शोध शिखर – विज्ञान पर्व 2025” का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर से छात्र, प्राध्यापक, स्टार्टअप, इंडस्ट्री लीडर्स, एंटरप्रेन्योर्स, शोधार्थी, इंवेस्टर्स, नीति निर्माता एवं बुद्धिजीवी शामिल होंगे। इसके संबंध में अधिक जानकारी शनिवार को स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी में आरएनटीयू की प्रो. चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, अटल इंक्यूबेशन सेंटर-रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी (एआईसी-आरएनटीयू) के निदेशक श्री नितिन वत्स, स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलगुरू प्रो. (डॉ.) विजय सिंह, कुलसचिव डॉ. सितेश कुमार सिन्हा और रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी की कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी ने साझा की।

एआईसी-आरएनटीयू के निदेशक श्री नितिन वत्स ने बताया कि एआईसी-आरएनटीयू द्वारा स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के सहयोग से फ्लैगशिप प्रोग्राम “नवोन्मेष 2025” का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य उद्यमिता, नवाचार, तकनीकी एवं शोध को बढ़ावा देना है। इसके तहत स्कूल से लेकर महाविद्यालय स्तर के छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसमें छात्रों के पास 5 लाख रुपए तक के पुरस्कार जीतने का अवसर होगा। कार्यक्रम में देश के उद्योग जगत के कई प्रतिष्ठित नाम भी शामिल होंगे जिसमें शार्क टैंक इंडिया के जज और बोट कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता और स्विगी के सीईओ रोहित कपूर महत्वपूर्ण सत्रों में शामिल होंगे और युवाओं से संवाद करेंगे। वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन कौशल मंत्री मप्र शासन श्री गौतम टेटवाल और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री श्री चेतन्य कश्यप द्वारा किया जाएगा। वहीं समापन सत्र के मुख्य अतिथियों में उच्च शिक्षा मंत्री मप्र शासन श्री इंदर सिंह परमार होंगे। उनके साथ मप्र निजी विश्वविद्यालय आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत भूषण मौजूद रहेंगे।

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के कुलगुरू प्रो. (डॉ.) विजय सिंह ने कहा कि नवोन्मेष 2025 न केवल विचारों का उत्सव है, बल्कि स्टार्टअप और रचनात्मक लोगों के लिए एक प्लेटफॉर्म भी है। इस कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएँ शामिल हैं, जो प्रतिभागियों को अपने व्यावसायिक विचारों को प्रस्तुत करने, अपनी तकनीकी क्षमता दिखाने और वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए समाधान विकसित करने का मौका देती हैं। इन प्रतियोगिताओं में कक्षा 6 से 12 के स्कूली छात्रों के लिए “यंग इंवेंटर्स फेयर”, यूजी-पीजी छात्रों के लिए “इनोमेकर- प्रोडक्ट शोकेस”, “प्लान एक्स – बिजनेस प्लान बैटल”, “बाइनरी बैटल – सॉफ्टवेयर हैकाथान”, रचनात्मक विज्ञापन प्रतियोगिता “एड मैड शो”, “रोबो फाइट एवं रोबो रेस”, “स्टार्टअप पिचिंग प्रतियोगिता – फर्स्ट चेक” और “वायरल वर्स” शामिल होंगी।

वहीं शोध शिखर के बारे में बात करते हुए आरएनटीयू की प्रो. चांसलर की प्रो. चांसलर डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि उच्च शिक्षा और शोध किसी भी राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि की आधारशिला होते हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान अनुसंधान को प्रोत्साहित करे। इसी कड़ी में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा अनुसंधान को बढ़ावा देने अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “शोध शिखर विज्ञान पर्व 2025” के चौथे संस्करण का आयोजन 28-29 मार्च 2025 को किया जा रहा है। यह आयोजन शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और छात्रों को अपने अनुसंधान प्रस्तुत करने के साथ नवाचार, विज्ञान संचार और सतत विकास पर केंद्रित विचारों के आदान प्रदान को भी प्रोत्साहित करेगा। साथ ही इसमें इंडस्ट्री एकेडमिक कॉलेब्रेशन को प्रोत्साहित करने के लिए अवसर प्रदान किए जाएंगे। आगे उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र के प्रमुख अतिथियों में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल कोठारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनोरंजन मोहंती, नेशनल पॉवर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट नई दिल्ली की महानिदेशक डॉ. तृप्ता ठाकुर, सीएसआईआर-निस्पर नई दिल्ली की निदेशक डॉ. रंजन अग्रवाल, एनआईएफ अहमदाबाद के डायरेक्टर डॉ. अरविंद रानाडे, डिपार्टमेंट ऑफ पी.सी.पी.एम – समंवयक एवं प्रबंधक, डीएसटी, नई दिल्ली डॉ. नम्रता पाठक और एनआरडीसी के डीजीएम डॉ. अमिताभ मिश्रा शामिल होंगे। आगे उन्होंने “शोध शिखर विज्ञान पर्व 2025” के विषयों की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी; मॉडर्न साइंस, सस्टेनेबल एग्रीकल्चर एंड फूड सिक्योरिटी; ह्यूमेनिटीज एवं लिबरल आर्ट्स, एजुकेशन; कॉमर्स, मैनेजमेंट एंड लॉ; इंडस्ट्री एकेडमिक कॉलेब्रेशन फॉर कॉमर्शियलाइजेशन; और हॉलिस्टिक मेडिकल साइंस विषयों में प्रतिभागिता की जा सकती है। इसके अलावा विज्ञान पर्व के तहत साइंस कम्यूनिकेशन के विभिन्न थीम्स में भी हिस्सा लिया जा सकता है। सम्मेलन में प्रतिभागियों को रिसर्च प्रोजेक्ट एवं रिसर्च पेपर कैटेगरी में 2 लाख रुपए तक के पुरस्कार एवं कई अन्य अवॉर्ड जीतने का मौका मिलेगा।

स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर और आईसेक्ट समूह के कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने इन पहल पर अपने विचार रखते हुए कहा कि नवोन्मेष 2025 महत्वाकांक्षी उद्यमियों के लिए एक परिवर्तनकारी अनुभव होगा। इसमें प्रतिभागियों को उद्योग विशेषज्ञों, सरकारी अधिकारियों, निवेशकों और स्टार्टअप सलाहकारों से संपर्क करने का अवसर मिलेगा। वहीं “शोध शिखर विज्ञान पर्व 2025” शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और छात्रों को अपने अनुसंधान प्रस्तुत करने के साथ नवाचार, विज्ञान संचार और सतत विकास पर केंद्रित विचारों के आदान प्रदान को भी प्रोत्साहित करेगा। साथ ही इसमें इंडस्ट्री एकेडमिक कॉलेब्रेशन को प्रोत्साहित करने के लिए अवसर प्रदान किए जाएंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button