जनजातीय समुदाय को केन्द्र व ध्येय में रखकर करें कार्य: डॉ. कुंवर विजय शाह
जनजातीय कार्य मंत्री ने विभागीय बैठक में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए रोड मैप तैयार करने के दिए निर्देश

12 जून 2024, भोपाल) । जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने बुधवार को वल्लभ भवन में विभाग की समीक्षा बैठक ली। इसमें उन्होंने विभाग की विभिन्न योजनाओं, निर्माण, नियुक्तियों और नीति निर्धारण संबंधी विषयों पर विभाग के प्रजेंटेशन का अवलोकन किया। बैठक में मंत्री ने विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. ई. रमेश कुमार, अपरआयुक्त वंदना वैद्य, उपसचिव मीनाक्षी सिंह एवं अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों से विभिन्न विषयों पर अपनी राय रखी एवं महत्वपूर्ण निर्देश दिए। चर्चा के विषयों की प्रगति के लिए उन्होंने समय-सीमा के निर्धारण पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हम विभाग में जो भी कार्य करें, जनजातीय समुदाय को केन्द्र में रखकर विचार करें। साथ ही जनजातीय वर्ग का जीवन बेहतर बनाना और शासकीय सुविधाओं व योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए सफल क्रियान्वयन ही हमारा मुख्य ध्येय होना चाहिए। उन्होंने विभागीय विद्यालयों में रिक्त शिक्षक पदों और छात्रावास अधीक्षकों की भर्ती संबंधी प्रक्रिया का रोड मैप तैयार करने के निर्देश भी दिए। बैठक में मंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओ.एस.डी.) केके खरे, वित्त सलाहकार राजेश सिंह कौरव, संयुक्त निदेशक (वित्त) नरेन्द्र धुर्वे, अपर संचालक सीमा सोनी, वरिष्ठ लेखा अधिकारी अभिषेक चौहान और कार्यपालन यंत्री प्रशांत श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।