बडगाम में बड़ा हादसा, BSF के 3 जवान शहीद, कई घायल
शुक्रवार को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के ब्रेल वाटरहेल इलाके में एक बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कम से कम तीन जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 36 बीएसएफ जवानों को लेकर जा रही बस ब्रेल गांव में सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन बीएसएफ जवानों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि घायलों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है।
गौरतलब है कि आज सुबह भी कठुआ जिले के बिलावर में एक सैन्य वाहन हादसे का शिकार हो गया था। वाहन बिलावर के सुकराला में गुरु आश्रम के पास पलट कर खाई में गिर गया। जिसमें एक जवान शहीद हो गया, जबकि कई घायल हो गए थे। जिसके बाद लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया व घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।