खबरमध्य प्रदेश

कोरी कोली समाज का “राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह” भोपाल में भव्यतापूर्ण सम्पन्न

भोपाल। राष्ट्रीय सद्गुरु कबीर कोरी कोली महासभा (रजि.) नई दिल्ली की मध्य प्रदेश इकाई द्वारा भोपाल में आयोजित “राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह” खचाखच भरे मानस भवन, भोपाल के सभागार में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि श्री जे. एन. कंसोटिया जी (आईएएस) अपर मुख्य सचिव (म०प्र०), विशिष्ट अतिथि श्री पी. सी. आर्य जी (अपर जिला न्यायाधीश) पन्ना (म०प्र०), श्री बी. एम. शाक्य जी (एस.पी. म०प्र०पुलिस), श्री आर. एस. कोरी जी (से०नि० आईएफएस), श्रीमती दुर्गा बाई व्याम (पद्मश्री), कार्यक्रम अध्यक्षा डॉ० प्रियंका प्रसाद जी (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी) रेलवे हॉस्पिटल (भोपाल), इंजी. आर. के. वर्मा (राष्ट्रीय अध्यक्ष) राष्ट्रीय सद्गुरु कबीर कोरी कोली महासभा (रजि.) न.दि. मंचासीन रहे।

द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि मा० श्री मनोहर लाल पंथी जी (श्रम राज्यमंत्री, उ०प्र०), विशिष्ट अतिथि श्री आर. एस. कोली (डिप्टी डायरेक्टर), इंजी. दिलीप बिगोनिया जी (अधिशासी अभियंता), प्रोफेसर अनूप आर्य, इत्यादि रहे।कार्यक्रम की शुरुआत सद्गुरु कबीर साहेब की आरती एवं सरस्वती वंदना से अतिथियों एवं महासभा के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।तदुपरांत, राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. आर. के. वर्मा जी ने उदबोधन में सभी अतिथियों और उपस्थित प्रतिभाओं एवं समाज बंधुओं का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि यह “राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह” देश के विभिन्न प्रांतों से आये प्रतिभागियों के लिए गौरवान्वित करने वाला कार्यक्रम है। यहां श्रेष्ठ प्रतिभाओं को उच्च शिक्षित एवं उच्च पदस्थ अधिकारियों द्वारा सम्मानित करने के अलावा प्रेरणाप्रद मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।यह सम्मान शिक्षा, खेल, रचनात्मक कार्यों एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को दिया गया।लगभग 120 प्रतिभाओं को मेडल, सर्टिफिकेट, शॉल इत्यादि से सम्मानित किया गया।चूंकि संयोगवश उसी दिन ” इंजीनियर्स डे ” भी था, इसलिए श्री दिलीप बिगोनिया जी (अधिशासी अभियंता) द्वारा इंजीनियर्स को मेडल और शॉल द्वारा सम्मानित किया गया।मंच व्यवस्था में श्रीमती सविता अलपुरिया जी (कार्यवाहक कार्यक्रम अध्यक्षा) एवं मंच संचालन में श्रीमती अर्चना सगर जी की भूमिका सराहनीय रही।श्री आर. डी. पंथी (प्रदेश अध्यक्ष) राष्ट्रीय सद्गुरु कबीर कोरी कोली महासभा, शाखा मध्य प्रदेश एवं संयोजक ने अथक परिश्रम द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अपने संबोधन में श्री जे. एन. कंसोटिया जी, डॉ० प्रियंका प्रसाद जी, मा० श्री मनमोहन लाल पंथी जी, एवं कार्यक्रम संयोजक श्री आर. डी. पंथी जी ने शिक्षा और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों के लिए प्रोत्साहन एवं मोटीवेशन एवं मार्गदर्शन दर्शन किया।अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी उपस्थित बंधुओं, सहयोगियों, प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोगियों, सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों, मीडिया को डा० प्रियंका प्रसाद जी (कार्यक्रम अध्यक्षा) ने आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button