गायों को रेडियम बेल्ट बांधकर उनकी सेवा और सुरक्षा करने का संकल्प ले रही जय हिंद सेना

भोपाल / जय हिंद सेना मध्यप्रदेश के युवा सदस्य आवारा और खुले में घूम रही गायों को रेडियम बेल्ट बांधकर उनकी सुरक्षा और सेवा कर रहे हैं जिसमें भोपाल के हर क्षेत्र में खुले में घूम रही गायों के गले और सींगों में लाल, सिल्वर, और पीले कलर का रेडियम बेल्ट बांध जा रहा है यह गौ सेवा का अभियान सेना के युवा सदस्यों द्वारा भोपाल के हर क्षेत्र में चलाया जा रहा है गौ सेवा अभियान में अरुण पांडे वीर बहादुर राणा भट्ट पीयूष रायकवार दिपेंद्र सिंह बघेल सुधाकर साल्वे कुणाल प्रजापति रोहित तिवारी आकाश प्रजापति प्रवीण वर्मा विकास दिलारे आदि दर्जनों युवा सदस्य शामिल हैं। जय हिंद सेना मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि रात में सड़कों पर वाहनों की टक्कर से खुले में घूम रही गायों की मृत्यु हो रही है जिस कारण शहर में आए दिन एक्सीडेंट के हादसे हो रहें हैं गौ हत्या की रोकथाम के लिए सेना ने गौ सेवा अभियान चलाया है जिस अभियान में भोपाल के साउथ टीटी नगर, सेकंड स्टॉप, तुलसी नगर, नेहरू नगर, बागसेवनिया कटारा हिल्स,कोलार, मैनिट पुरानी विधानसभा, के क्षेत्र में खुले में घूमने वाली गायों को रेडियम बेल्ट बांधकर उनकी सेवा और सुरक्षा का संकल्प लिया जा रहा है साथ ही जो गया घायल है उनका उपचार पशु चिकित्सालय में ले जाकर कराया जा रहा है यह अभियान प्रतिदिन भोपाल के हर क्षेत्र में चलाया जा रहा है और आम नागरिकों और युवाओं को गया की सेवा और सुरक्षा के प्रति जागृत भी किया जा रहा है।