अनंत चौदस पर हुआ बप्पा की महाआरती का आयोजन

भोपाल। अनंत चौदस के शुभ अवसर पर मानस भवन में गरबा प्रेमियों द्वारा बप्पा की महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती के मौके पर जब सभी लोग ट्रेडिशनल थीम पर तैयार होकर आयें, तो काफ़ी ज़्यादा आकर्षण का केंद्र दिखाई दे रहे थे, साथ ही प्रवेश द्वार पर बप्पा की रंगोली भी बड़ी ही सुंदर दिखाई दे रही थी। इस अवसर रवि आनंद ने बताया कि पिछले 12 वर्षों से बप्पा की महाआरती का आयोजन हम 10 से 11 के बैच के स्टूडेंट द्वारा करवाई जाती है. इस वर्ष भी यह आरती का आयोजन उत्सव की तरह मनाया गया। पंडित जी द्वारा विधि विधान व मंत्रोंचार के साथ आरती संपन्न करवाई, पंडाल में गणपति बप्पा को मोदक का भोग भी लगाया गया। इस अवसर पर रंग मिलन ग्रुप, अहमदाबाद के डायरेक्टर राकेश शिकारी एवं प्रमुख रूप से शिक्षाविद आनंद सबधाणी, सोनू शाहिद, रोहित चोरसिया, सुमित सोनगरा, योगेश सोनी, मुस्कान रामानी, हरीश नाथानी, विक्की तोरानी सहित सकड़ो की संख्या में गरबा प्रेमी उपस्थित रहे।