स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित हुआ विशेष स्वास्थ्य शिविर

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित हुआ विशेष स्वास्थ्य शिविर
*चार सौ से अधिक सफाई मित्रों ने लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ*
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ महामहिम राज्यपाल एवं माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा कुशाभाई ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग जिला भोपाल द्वारा नगर निगम के सफाई मित्रों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में चार सौ से अधिक हितग्राहियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श जांच, उपचार, आभा आई डी सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं। शिविर में 34 लोगों में बढ़ा हुआ रक्तचाप एवं 61 में बढ़ी हुई शुगर पाई गई। 27 लोगों की ओरल हेल्थ एवं 78 की टीबी स्क्रीनिंग की गई । शिविर में 32 आभा आईडी भी बनाई गई।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में सफाई मित्रों की उच्च रक्तचाप, मधुमेह, ओरल हेल्थ स्क्रीनिंग, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की सुविधा निशुल्क दी जा रही है। इन शिविरों में 30 वर्ष से अधिक उम्र के सफाई मित्रों का सी बैक फॉर्म भरा जाएगा एवं एनसीडी पोर्टल में प्रविष्टि की जावेगी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि 17 सितंबर से प्रारंभ किए गए ये विशेष शिविर 2 अक्टूबर तक निरंतर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वच्छता एवं इनफेक्शन कंट्रोल हेतु विभिन्न गतिविधियां की जावेगी ।