खबरमध्य प्रदेश
जांगडा महासभा की बैठक आज
म.प्र. जांगड़ा महासभा भोपाल के द्वारा जिला शाखा भोपाल के जिला अध्यक्ष के चयन हेतु दिनांक 22.09.2024 को स्थान- गांधी भवन श्यामला हिल्स भोपाल में समय प्रातः 10:30 बजे से सामाजिक बैठक रखी गई है। जिसमें सर्व सम्मति से जिला अध्यक्ष का चयन किया जाना है।इस बैठक में भोपाल जिला के जाँगड़ा महासभा के संरक्षक सदस्य, आजीवन सदस्य एवं सामान्य सदस्य सभी आमंत्रित है, और वरिष्ठ समाज सेवियों से भी निवेदन है कि इस बैठक में उपस्थित होने की कृपा करें। यह जानकारी दिनेश कुमार बरखने ने दी।