ब्लॉक सिवनी मालवा ग्राम सामरधा में आदिवासी कोरकू कल्याण समिति की बैठक आयोजित

आज ब्लॉक सिवनी मालवा ग्राम सामरधा में आदिवासी कोरकू कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुआ । जिसमे शिक्षा के प्रति जागरूक और नशामुक्त गाँव बनाने पर चर्चा हुआ । एस साकोम ने कहा कि सामाजिक संगठन समाज को सुद्रण और मजबूत बनाती है. हमारा गाँव संगठन के प्रदेश संयोजक दुर्गेश धुर्वे ने कहा आदिवासी समाज प्रकृति के रक्षक जो हमेशा प्रकृति का संरक्षण करते है परंतु देखा गया है कि शासन सिर्फ़ आदिवासियो का विस्थापन करवा रही है और विस्थापन का पूरा लाभ भी नहीं देते है यहाँ पर मोरन गंजाल बांध परियोजना का ग्रामीण ने विरोध किया है उनके बिना सहमति विस्थापन संविधानिक नहीं है ।कोरकू समाज के ज़िलाध्यक्ष नर्मदाप्रसाद नागले ने कहा समाज एकजुट है और हर परिस्थिति में समाज एक साथ खड़ा है ।बैठक में आदिवासी कोरकू कल्याण समिति की महिला अध्यक्ष प्रेमवती मवासे, पूर्व जनपद प्रतिपाल अखंडे, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शीलू, ब्लॉक सचिव जयसिंह बारस्कर, कालूराम शीलू, राजेश काजले, मेलाराम, राजेश अखंडे, धर्मपाल सिंह, वरिष्ठ सदस्य मूलचंद पांसे, गुल्लू पटेल नर्री सरपंच अशोक परते, कमल परते, लालसिंह सहित मोरघाट, लही, झिरनापुरा, ढेकना के सेंकड़ो लोग उपस्थित रहे ।